Move to Jagran APP

BMW G 310 RR नए कलर ऑप्शन के साथ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 3.05 लाख रुपये से शुरू

BMW Motorrad ने G 310 RR सीरीज को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे पहले से बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। BMW G 310 RR में मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन और फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स से लैस किया गया है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:30 PM (IST)
Hero Image
BMW G 310 RR मेटैलिक ब्लू कलर स्कीम में लॉन्च हुई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW Motorrad ने अपनी G 310 RR सीरीज को अपडेट किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए रेसिंग मेटैलिक ब्लू कलर स्कीम में लॉन्च किया है। वहीं, अब यह बाइक तीन आकर्षक कलर में उपलब्ध है, जिसमें कॉस्मिक ब्लैक और स्टाइल स्पोर्ट शामिल हैं। कंपनी ने इसे पहले से बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए हैं।

नए कलर ऑप्शन में क्या-क्या खास

कंपनी के जरिए जारी की गई फोटो के मुताबिक, यह बाइक नए शेड में यह काफी आक्रामक दिखती है। इसमें हर तरफ फेयरिंग पर भारी ग्राफिक्स दिया गया है। इसे लाल और सफेद कलर के एक्सेंट का कॉबिनेशन दिया गया है, जिसमें एक बड़ा सा RR ग्राफिक दिया गया है, जो दूर से ही दिखाई देता है। इन बदलावों के बाद यह पहले से ज्यादा शानदार दिखाई देने लगी है।

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड Classic 350 में मिलेंगे 3 नए फीचर्स, पहले से और दमदार हो जाएगी बाइक

कैसा है नया डिजाइन

नए BMW G 310 RR में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दी गई है, जो सामने की तरफ एक डिसेंट साइज के ट्रांसपरेंस वाइजर द्वारा पूरक है। इसमें समान स्प्लिट सीटिंग दी गई है। वहीं, पीछे बैठने वाले के ठीक नीचे LED लाइट लगाई गई है।

कैसा है पावरट्रेन

BMW G 310 RR में 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 33.52 bhp की पावर और 25.3 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी कहती है कि उनकी यह बाइक 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी के जरिए बताया गया है कि बाइक का कुल वजन 90 प्रतिशत तरल पदार्थ के साथ 174 किलोग्राम है।

कितनी है कीमत

भले इसे नए कलर ऑप्शन के साथ भारत में पेश किया गया है, लेकिन फिर इसे आप पुरानी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.05 लाख रुपये है। इसे आप भारत में BMW Motorrad की डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नए इंजन के साथ लॉन्‍च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू