Move to Jagran APP

BMW i3 EV अगले साल ग्लोबल मार्केट में होगी लॉन्च, जानिए डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक की संभावित डिटेल

BMW i3 का डिजाइन विजन न्यू क्लासे कॉन्सेप्ट से प्रभावित है जो यूनिक एलीमेंट को बनाए रखते हुए न्यू क्लासे एस्थेटिक के साथ अलाइन होगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक नया बीएमडब्ल्यू पैनोरमिक विजन इंटरफेस और एक नया iDrive ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसे सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप दोनों के साथ पेश किया जा सकता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 25 Jun 2024 02:00 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 02:00 PM (IST)
BMW i3 EV अगले साल एंट्री मारने वाली है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने Neue Klasse प्लेटफॉर्म की शुरुआत करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बेहतरीन रुख अख्तियार किया है। ये डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर ब्रांड के लिए एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है, क्योंकि भारत इसकी भविष्य की योजनाओं में एक प्रमुख बाजार है। नए प्लेटफॉर्म से निकलने वाले फ्लैगशिप मॉडलों में से एक i3 इलेक्ट्रिक सेडान होगी, जिसे पॉपुलर 3 सीरीज के इलेक्ट्रिक समकक्ष के रूप में पेश किया जाएगा। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन और तकनीक

BMW i3 का डिजाइन, विजन न्यू क्लासे कॉन्सेप्ट से प्रभावित है, जो यूनिक एलीमेंट को बनाए रखते हुए न्यू क्लासे एस्थेटिक के साथ अलाइन होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोकस साफ लाइनों और बोल्ड सतहों पर होगा, जिसमें किडनी ग्रिल और हॉफमिस्टर किंक जैसे पॉपुलर बीएमडब्ल्यू डिजाइन एलीमेंट शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Traffic Rule तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, 1 जुलाई से इस Expressway पर शुरू हो जाएगा स्‍मार्ट ट्रैफिक सिस्‍टम, जानें क्‍या है खासियत

BMW i3 नए न्यू क्लासे प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, जो पहले इसी नाम से जानी जाने वाली विचित्र इलेक्ट्रिक हैचबैक से अलग है। यह प्लेटफॉर्म BMW को अपनी दोहरी-प्लेटफॉर्म रणनीति को बनाए रखने की अनुमति देगा। i3 BMW की इलेक्ट्रिक पेशकशों की लाइनअप में शामिल हो जाएगा, जिसमें iX3, iX4 और iX5 जैसी SUV शामिल हैं।

फीचर्स और इंटीरियर 

इंटीरियर की बात करें, तो इसमें एक नया बीएमडब्ल्यू पैनोरमिक विजन इंटरफेस और एक नया iDrive ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। कार के केबिन में मल्टी-फंक्शन मसाजिंग सीट और एक फ्यूचरिस्टिक रैपअराउंड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो एडवांस तकनीक, लग्जरी और कम्फर्ट का मिश्रण पेश करता है।

रेंज और परफॉरमेंस 

इसे सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप दोनों के साथ पेश किया जा सकता है। पावर आउटपुट को संभवतः बीएमडब्ल्यू के परिचित नंबरिंग सिस्टम द्वारा पेश किया जाएगा। इसका एंट्री लेवल मॉडल लगभग 300 बीएचपी की पेशकश के साथ 800-वोल्ट तक के सिस्टम का उपयोग कर सकता है। उम्मीद है कि ये 700-800 KM के करीब ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

यह भी पढें- Kia Cars: किआ मोटर्स भारत में करने जा रही है ये काम, आप भी इस तरह से उठा सकते हैं फायदा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.