Move to Jagran APP

BMW i5 M60 xDrive की प्री-बुकिंग शुरू, चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी ये प्रीमियम सेडान; जानें डिटेल्स

BMW India ने अपनी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान i5 M60 xDrive के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। BMW i5 M60 xDrive में 600 bhp का जबरदस्त पावर आउटपुट और 820 Nm का टॉर्क है। ये इलेक्ट्रिक कार केवल 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है जो इसकी परफॉरमेंस और स्पीड को दर्शाता है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 04 Apr 2024 03:09 PM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:09 PM (IST)
BMW i5 M60 xDrive की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW India ने अपनी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान, i5 M60 xDrive के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ये प्रीमियम सेडान कंप्लीटली बिल्ट-अप (सीबीयू) रूट के माध्यम से भारत आएगी। इसे लिमिटेड कस्टमर को ही बेचा जाएगा, जिसकी डिलीवरी पूरे देश में मई 2024 में शुरू होने वाली है।

BMW i5 M60 xDrive की बैटरी, मोटर और रेंज 

BMW i5 M60 xDrive में 600 bhp का जबरदस्त पावर आउटपुट और 820 Nm का टॉर्क है। ये केवल 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जो इसकी परफॉरमेंस और स्पीड को दर्शाता है। ये इलेक्ट्रि कार हाई कैपेसिटी बैटरी से लैस है, जो WLTP साइकिल के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 516 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- Creta लवर्स को झटका! Hyundai ने बढ़ा दिए अपनी पॉपुलर एसयूवी के दाम; यहां देखिए अपडेटेड प्राइस

कंपनी के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट 

BMW i5 M60 xDrive से कंपनी को बड़ी उम्मीदे हैं। आपको बता दें कि कंपनी इंडियन मार्केट में बीएमडब्ल्यू आई7, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, बीएमडब्ल्यू आई4, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और मिनी एसई जैसे मॉडल बेचती है। उम्मीद है कि i5 M60 xDrive की शुरूआत से भारतीय इलेक्ट्रिक लग्जरी कार बाजार में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की स्थिति और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.