Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW M 1000 R भारत में 33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 02:50 PM (IST)

    BMW Motorrad India ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई M 1000 R supersport M रोडस्टर लॉन्च की है। BMW M 1000 R दो मॉडलों में उपलब्ध होगी। BMW M 1000 R की कीमत 33 लाख और BMW M 1000 M की कीमत 38 लाख रुपये रखी गई है(दोनों कीमतें एक्स-शोरूम)। BMW M 1000 R एक कॉम्पैक्ट स्लीक और आक्रामक रूप से फास्ट डिजाइन को स्पोर्ट करती है।

    Hero Image
    BMW M 1000 R को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW Motorrad India ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई M 1000 R supersport M रोडस्टर लॉन्च की है, जो पूरे देश में अधिकृत बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर प्री-बुकिंग के लिए तैयार है। बाइक की शिपिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एम 1000 आर बीएमडब्ल्यू मोटरराड का दूसरा एम मॉडल है। ये पावरफुल सुपरबाइक एम रेसिंग डेवलपर्स द्वारा बनाई गई है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    BMW M 1000 R की कीमत और वेरिएंट

    BMW M 1000 R दो मॉडलों में उपलब्ध होगी। BMW M 1000 R की कीमत 33 लाख और BMW M 1000 M की कीमत 38 लाख रुपये रखी गई है(दोनों कीमतें एक्स-शोरूम)। कलर ऑप्शन की बात करें तो BMW M 1000 R लाइट व्हाइट नॉन-मेटालिक/एम मोटरस्पोर्ट में आएगी और एम कॉम्पिटिशन पैकेज में ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक/एम मोटरस्पोर्ट कलर स्कीम होगी।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eVX के इंटीरियर की पहली झलक आई सामने, पैनोरमिक सनरूफ के साथ इन फीचर्स से हो सकती है लैस

    इसके अलावा सभी बीएमडब्ल्यू मोटरराड मोटरसाइकिलें स्टैंडर्ड रूप से तीन साल और असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ आती हैं, जिसे चौथे और पांचवें वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। ये 24x7, 365 दिनों के रोड साइड असिस्टेंस पैकेज के साथ भी उपलब्ध हैं जो ब्रेकडाउन या टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस की गारंटी देता है।

    BMW M 1000 R का डिजाइन

    BMW M 1000 R एक कॉम्पैक्ट, स्लीक और आक्रामक रूप से फास्ट डिजाइन को स्पोर्ट करती है। इसके साथ ही इसे एयरोडायनामिक एम विंगलेट्स, एम कार्बन व्हील और कस्टमाइज फ्रंट मडगार्ड मिलता है। एम कॉम्पिटिशन पैकेज में एम कार्बन व्हील, एम राइडर फुटरेस्ट सिस्टम और अन्य एम कार्बन पार्ट्स शामिल हैं।

    BMW M 1000 R का इंजन

    BMW M 1000 R में वाटर-कूल्ड 999 सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 14,500 आरपीएम पर 212 एचपी का पीक आउटपुट उत्पन्न करता है और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क पहुंचता है। ये बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है और 280 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner