Move to Jagran APP

रेसिंग की दुनिया में बादशाहत हासिल करने आ रही BMW M 1000 RR, कंपनी ने जारी किया टीजर

पिछले संस्करण को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इस बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक की कीमत 45 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों की तरफ कोई इशारा नहीं किया गया है। इसकी फाइनल कीमतों का खुलासा लॉन्च के बाद ही होगा। जानिए इस सुपर बाइक में क्या कुछ है खास? (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 23 Jun 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
कंपनी ने टीजर इमेज के माध्यम से दिखाया ये सुपर बाइक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप प्रीमियम बाइकों के शौकीन हैं या फिर ड्रेसिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है प्रीमियम बाइक बनाने वाले कंपनी BMW Motorrad जल्द ही 1000 सीसी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में BMW M 1000 RR का टीजर इमेज जारी किया है। आइये जानते हैं इस ट्रैक फोकस्ड बाइक में क्या कुछ मिल सकता है खास?

टीजर इमेज हुआ जारी

BMW Motorrad इंडिया में हाइ-स्पेक एम 1000 आरआर के लॉन्च के लिए तैयारी कर रहा है, क्योंकि ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर इमेज पोस्ट की है। स्टैंडर्ड एस 1000 आरआर के आधार पर, जिसकी कीमत वर्तमान में 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, एम वेरिएंट अधिक फीचर्स, हल्के कंपोनेंट और भारी कीमत के साथ आएगा।

अन्य वेरिएंट की कंपैरिजन में एम वेरिएंट की कीमत अधिक है। इससे पहले वाले एम वेरिएंट की कीमत 45 लाख रुपये के आस-पास थी, इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 45 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।

सुपर बाइक की संभावित कीमत

पिछले संस्करण को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इस बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक की कीमत 45 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों की तरफ कोई इशारा नहीं किया गया है। इसकी फाइनल कीमतों का खुलासा लॉन्च के बाद ही होगा।

कैसी होगी डिजाइन?

टीजर इमेज में इसकी तस्वीरें उतना क्लियर नहीं है, लेकिन एम 1000 आरआर में एक नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन दिया जा सकता है, जो एक छोटी नंबर प्लेट धारक और एक एम एंड्योरेंस सीट के साथ कॉम्पैक्ट और हल्का होगा।