Move to Jagran APP

BMW ला रही है भारत में दमदार R 1300 GS एडवेंचर बाइक, जानें कितनी होगी कीमत

BMW R 1300 GS Adventure Tourer BMW अपनी नई बाइक 13 जून को लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम R 1300 GS एडवेंचर टूरर है. इसमें कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह BMW कम्फर्ट डायनेमिक और टूरिंग वेरिएंट में आएगी. इसमें 6.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है. इसमें स्विचेबल ABS ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है.

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 12 Jun 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
BMW R 1300 GS ला रही दमदार बाइक
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW अपनी नई पीढ़ी की R 1300 GS एडवेंचर टूरर को 13 जून को लॉन्च करने जा रही है. नई नई BMW R 1300 GS में कई इनोवेशन और तकनीकों को शामिल किया गया है. इसे पाँच ट्रिम्स - लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, GS ट्रॉफी और ऑप्शन 719 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यह BMW कम्फर्ट, डायनेमिक और टूरिंग वेरिएंट में आएगी. जिसके हर पैकेज में कई फीचर्स दिए गए हैं.

BMW R 1300 GS की डिजाइन

इसके बेस वेरिएंट में लाइट व्हाइट कलर स्कीम दी होगी. साथ ही यह इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट और मल्टीपल राइड मोड भी मिलेगा. इसके अलावा ट्रिपल ब्लैक 1 में पैनियर फास्टनर, हैंड प्रोटेक्टर एक्सटेंशन, क्रोम एग्जॉस्ट और कम्फर्ट सीट्स भी दी गई है.

BMW R 1300 GS को इस तरह से बनाया गया है कि अगर आप इसे उबड़-खाबड़ इलाकों में चलाएंगे तो किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, इसमें हेडलाइट प्रो, गोल्ड क्रॉस-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं. इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में गोल्ड क्रॉस-स्पोक रिम्स के साथ ग्रीन कलर स्कीम और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Bike Sale: May 2024 में 400 से 500 सीसी सेगमेंट की किन बाइक्‍स को ग्राहकों ने किया पसंद, जानें डिटेल

दमदार है BMW R 1300 GS का इंजन

नई BMW R 1300 GS के सभी वेरिएंट में 1,300cc लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 7,750 rpm पर 145 bhp और 6,500rpm पर 149 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. बाइक में डंपिंग और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट के लिए वैकल्पिक डायनामिक सस्पेंशन लगाए गए हैं. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-असिस्टेड क्रूज़ कंट्रोल और 6.5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है.

BMW R 1300 GS की इतनी हो सकती है कीमत

मौजूदा BMW R 1250 GS की शुरुआती कीमत 20.55 लाख से शुरू होती है. उम्मीद है कि नई BMW R 1300 GS की शुरुआती कीमत लगभग 22 लाख होगी, जो करीब 26 लाख तक जाएगी. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया की है. BMW R 1250 GS की असली कीमत इसके लॉन्च होने के बाद की साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें- Electric Scooter सेगमेंट में Ola फिर बनी नंबर-1, May 2024 में अन्‍य कंपनियों की कैसी रही बिक्री, जानें डिटेल