Move to Jagran APP

BMW R 1300 GS भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए 20.95 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में क्या मिलेगा

2024 BMW R 1300 GS का वजन 237 किलोग्राम है क्योंकि यह R 1250 GS की तुलना में 12 किलोग्राम हल्का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 19 लीटर है जो मौजूदा मॉडल से 1 किलोग्राम कम है। BMW R 1300 GS को डायनामिक और कम्फर्ट पैकेज के साथ स्टैंडर्ड रूप से बेचती है। इसे चार राइड मोड (इको रेन रोड और एंड्यूरो) के साथ पेश किया गया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 13 Jun 2024 02:43 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 02:43 PM (IST)
BMW R 1300 GS ने भारतीय बाजार में एंट्री मारी है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW Motorrad India ने आज घरेलू बाजार में हाई-एंड R 1300 GS को 20.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। पुरानी BMW R 1250 GS की तुलना में इसकी कीमत 40,000 रुपये अधिक है। भारत में BMW इसे अलॉय व्हील्स के साथ नहीं बेचेगी। इसके बजाय, सभी मॉडल केवल ट्यूबलेस टायर में लिपटे स्पोक व्हील्स के साथ ही बेचे जाते हैं।

इंजन और परफॉरमेंस 

परफॉर्मेंस की बात करें तो, BMW R 1300 GS में R 1250 GS की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क के साथ 1,300 cc का बड़ा ट्विन इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 7,750 rpm पर अधिकतम 145 hp और 6,500 rpm पर 149 Nm का पीक टॉर्क देता है (11 hp और 6 Nm की बढ़ोतरी)। इसे शाफ्ट ड्राइव के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

2024 BMW R 1300 GS का वजन 237 किलोग्राम है, क्योंकि यह R 1250 GS की तुलना में 12 किलोग्राम हल्का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 19 लीटर है, जो मौजूदा मॉडल से 1 किलोग्राम कम है। जर्मन निर्माता एंट्री-लेवल लाइट व्हाइट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर टूरिंग पैकेज को स्टैंडर्ड रूप में पेश कर रहा है और यह कई काम की सुविधाओं के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- MG ने Hector और Hector Plus के बढ़ाए दाम, यहां जानिए अपडेटेड प्राइस

BMW R 1300 GS को डायनामिक और कम्फर्ट पैकेज के साथ स्टैंडर्ड रूप से बेचती है। ये एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप यूनिट, नकल गार्ड एक्सटेंडर, जीपीएस डिवाइस के लिए माउंटिंग, पैनियर माउंट और क्रोम-आउट एग्जॉस्ट हेडर पाइप के साथ आते हैं। इसका ट्रिपल ब्लैक एकमात्र ऐसा वर्जन है, जिसे एडाप्टिव राइड हाइट तकनीक के साथ विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।  

अन्य हाइलाइट्स में चार राइड मोड (इको, रेन, रोड और एंड्यूरो), हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, कीलेस फंक्शनलिटी, हीटेड ग्रिप्स, टायर प्रेशर कंट्रोल आदि शामिल हैं। भारतीय बाजार में यह होंडा अफ्रीका ट्विन और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को टक्कर देगी। इसकी डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी और कंपनी ने बुकिंग लेना पहले से ही शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Tata की दो Electric SUV का B-NCAP ने किया Crash Test, कैसे रहे नतीजे, जानें कितनी हैं सुरक्षित


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.