Move to Jagran APP

CoronaVirus के चलते BMW X1 फेसलिफ्ट का लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल

BMW X1 फेसलिफ्ट का लॉन्च कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 05:27 PM (IST)
CoronaVirus के चलते BMW X1 फेसलिफ्ट का लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW X1 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में कल यानी 5 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते कंपनी ने इसका लॉन्च इवेंट कैंसिल कर दिया है। कंपनी इस लॉन्च इवेंट को चेन्नई में करने जा रही थी। बता दें, भारत में अब तक कोरोनावायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। आने वाले समय में कई और नए मामले सामने की उम्मीद है। इसी वजह से ऑटो सेक्टर में होने वाले इवेंट अब रद्द होने शुरू हो सकते हैं।

नई BMW X1 में कंपनी संशोधित इंटीरियर के साथ कई नए फीचर्स शामिल करने वाली है। इसके अलावा कंपनी इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी जरूर करती। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस गाड़ी को डिजिटल माध्यम से या फिर कुछ समय बाद लॉन्च कर सकती है।

BMW X1 फेसलिफ्ट में कंपनी बड़ी किडनी ग्रिल के सात नए LED हेडलैंप्स भी देगी। इसके साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर आक्रामक डिजाइन और पतले LED फॉग लैंप्स और बड़े एयरडैम्स दिए जाएंगे। प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फिर से डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें नया टेल लैंप्स और एक नए बंपर के साथ ट्विन एग्जॉस्ट दिया जाएगा।

2020 BMW X1 में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एप्पल कारप्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरामिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कीलेस एंट्री के साथ पुश-स्टार्ट बटन और पावर्ड फ्रंट सीटें दी जाएंगी। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हाई रेश्योल्यूशन वाला रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटर दिया जाएगा।

इंजन विकल्प की बात करें तो BMW X1 में दो BS6 इंजन विकल्प यानी एक 2.0 लीटर पेट्रोल और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 192PS और 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, डीजल इंजन 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल मोटर 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएगा। दोनों ही इंजन फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आएंगे, जबकि पुराना वेरिएंट ऑल व्हील ड्राइव के साथ भी आता था। मौजूदा मॉडल की कीमत 35.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यानी नए मॉडल की कीमतें पुराने वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा देखने को मिलेंगी।