Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BMW X3 का Shadow Edition कॉस्मेटिक अपडेट के साथ 74.90 लाख रुपये में लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

BMW X3 xDrive20d M Sport के Shadow Edition में कई एक्सटीरियर फीचर्स जोड़े हैं। इंटीरियर की बात करें तो शैडो वर्जन में मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और मेमोरी फंक्शन और लेदर वर्नास्का अपल्होस्ट्री के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टेबल फीचर उपलब्ध है। एक्स3 एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट शैडो एडिशन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। ये एसयूवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 16 May 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
BMW X3 का Shadow Edition कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW India ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW X3 का Shadow Edition लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 74.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। ये स्पेशल एडिशन xDrive20d M Sport ट्रिम में उपलब्ध है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन 

BMW X3 xDrive20d M Sport के Shadow Edition में कई एक्सटीरियर फीचर्स जोड़े हैं। इसमें एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेलपाइप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और किडनी फ्रेम और बार शामिल हैं। एसयूवी 19-इंच वाई-स्पोक स्टाइल 887 एम अलॉय व्हील पर चलती है।

यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO से मुकाबला करने Tata Nexon में आएगा यह बेहतरीन फीचर, जानें डिटेल

इंटीरियर और फीचर्स 

इंटीरियर की बात करें, तो शैडो वर्जन में मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और मेमोरी फंक्शन और लेदर वर्नास्का अपल्होस्ट्री के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टेबल फीचर उपलब्ध है। कार का केबिन एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रोलर सनब्लाइंड्स और एंबियंट लाइटिंग से लैस होगा।

केबिन में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इस सिस्टम में 3डी नेविगेशन, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल शामिल है और यह वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

इंजन और परफॉरमेंस 

हुड के तहत, बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट शैडो एडिशन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह 190 बीएचपी की शक्ति और 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। दावा किया गया है कि एसयूवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 213 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें-  कितनी दमदार है मारुति की नई हैचबैक कार, देखें New Swift 2024 का Video Review