बोल्ड न्यू Hyundai Alcazar के इंटीरियर का हुआ खुलासा, बैकसीट पर बैठे दिखे शाहरुख खान
बोल्ड न्यू Hyundai Alcazar के एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा कुछ दिन पहले ही किया गया है। अब इसके इंटीरियर के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया गया है। इसके केबिन को हाई-टेक और प्रीमियम फील देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हुंडई के जरिए शेयर की गई इंटीरियर की तस्वीरों में उनके ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान को नई अल्काजार की पिछली सीट पर बैठे हुए दिख रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बोल्ड न्यू हुंडई Alcazar अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। लॉन्च होने से पहले कंपनी ने इसके इंटीरियर की डिटेल्स का खुलासा किया है। इसके साथ ही कुछ दिन पहले कंपनी ने इसे एक्सटीरियर डिजाइन का भी खुलासा किया था, जिसमें बोल्ड फ्रंट फेसिया, मजबूत और चौड़ा रियर स्टांस, नया R18 डायमंड कट अलॉय व्हील डिजाइन देखने के लिए मिले थे। आइए अब इसके इंटीरियर के बारे में जानते हैं।
New Hyundai Alcazar: इंटीरियर
इसके इंटीरियर को बेहद लग्जरी बनाया गया है। यह काफी हाई-टेक और प्रीमियम फील देती है, जिसे डुअल-टोन नोबल ब्राउन और हेज़ नेवी कलर स्कीम दी गई है।इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ नया हॉरिजॉन्टल वेंटिलेशन आर्किटेक्चर और क्विल्टेड सीट पैटर्न डिटेल केबिन दिया गया है।
इसके साथ ही Alcazar के 6-सीटर वैरिएंट में दूसरी लाइन में बेहतरीन कुशनिंग और बोलस्टरिंग के साथ कैप्टन सीटें दी गई है। इसमें एक फोल्डिंग आर्मरेस्ट दिया गया है, जो तीसरी पंक्ति में आसानी से जाने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। New Hyundai Alcazar के 7-सीटर वेरिएंट में तीसरी लाइन में आसानी से घुसने और निकलने के लिए सीट टम्बल मैकेनिज्म दिया गया है।
इसमें बेहतर सीट कुशनिंग और सपोर्ट भी दिया गया है, जो पैसेंजर को लंबे सफर के दौरान आराम और सुविधा देता है। ALCAZAR फेसलिफ्ट में डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे उन्नत फीचर्स भी शामिल हैं, जो पैसेंजर को एक प्रीमियम सफर का अनुभव प्रदान करते हैं। फ्रंट रडार 19 फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलता है।