बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda ने जन्मदिन पर खुद को दिया उम्दा गिफ्ट, Range Rover SUV लाए घर
रणदीप हुड्डा ने नई कार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। उन्होंने ब्लैक कलर की रेंज रोवर खरीदी है और ये बेहद खूबसूरत दिख रही है। रेंज रोवर अपने बेहद प्रीमियम केबिन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। नई 13.1-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडआउट फीचर हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर बॉलीवुड अभिनेता Randeep Hooda ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को ही शानदार कार का तोहफा दिया है। उन्होंने Range Rover SUV खरीदी है। वर्तमान में यह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर है।
Randeep Hooda की Range Rover SUV
रणदीप हुड्डा ने नई कार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। उन्होंने ब्लैक कलर की रेंज रोवर खरीदी है और ये बेहद खूबसूरत दिख रही है। रेंज रोवर अपने बेहद प्रीमियम केबिन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 35-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं जो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन से लैस है। ये काउंटर-कैंसलिंग सिग्नल का उपयोग करके व्हील वाइब्रेशन, टायर नॉइज और इंजन साउंड को फिल्टर करता है।
इंटीरियर और फीचर्स
नई 13.1-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडआउट फीचर हैं। अन्य फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और रियर-सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल हैं।यह भी पढ़ें- Audi Q8 facelift 1.17 करोड़ रुपये में लॉन्च, नए अपडेट्स के साथ हुई पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशियंट
Range Rover हुई पहले से सस्ती
टाटा के स्वामित्व में हैं और उन्होंने रेंज रोवर के कुछ वेरिएंट को भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है, जिससे कीमतों में कमी आई है। इन कारों को अब पुणे स्थिति मैनुफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जाता है।भारत इन एसयूवी का स्थानीय रूप से उत्पादन करने वाला यूके के बाहर पहला देश बन गया है। जैसा कि बताया गया है, इस कदम का नतीजा यह है कि इन लग्जरी एसयूवी की कीमतों में काफी कमी आई है। रेंज रोवर 3.0-लीटर डीजल HSE LWB, जिसकी कीमत पहले 2.8 करोड़ रुपये थी, अब 2.36 करोड़ रुपये में उपलब्ध है।
इसके अलावा, रेंज रोवर 3.0-लीटर पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी LWB की कीमत अब 2.60 करोड़ रुपये हो गई है, जो पहले 3.16 करोड़ रुपये की थी। इसकी कीमत में 56 लाख रुपये की कमी आई है। वहीं, रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0-लीटर डीजल डायनेमिक SE की कीमत अब 1.40 करोड़ रुपये है। 29 लाख रुपये की कटौती हुई है।