Move to Jagran APP

‘Don 3’ के एक्टर Ranveer Singh ने खरीदी Toyota Fortuner Legender, जानिए कितनी है खास

Ranveer Singh जिस Toyota Fortuner Legender को घर लाए हैं वह पूरी तरह से काले रंग में तैयार की गई है और इस पर उन्होने अपना सिग्नेचर रजिस्ट्रेशन नंबर 6969 लिखाया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप एलईडी डीआरएल सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। आइए इस कार के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 28 Sep 2023 01:51 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh ने Toyota Fortuner Legender खरीदी है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में Toyota Fortuner Legender को शामिल किया है। ये प्रीमियम एसयूवी Ranveer Singh के कार कलेक्शन में सबसे किफायती वाहन है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर की शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Toyota Fortuner Legender में क्या खास?

Ranveer Singh जिस Toyota Fortuner Legender को घर लाए हैं, वह पूरी तरह से काले रंग में तैयार की गई है और इस पर उन्होने अपना सिग्नेचर रजिस्ट्रेशन नंबर '6969' लिखाया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Toyota Group company भारत में करेगी टू-व्हीलर ईवी पॉवरट्रेन का उत्पादन, देश-विदेश में होगी बिक्री

ऐसे सुपरस्टार को टोयोटा खरीदते हुए देखना बहुत दिलचस्प है जिसके पास लेम्बोर्गिनी उरुस, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक और जगुआर एक्सजे एल जैसी लक्जरी कारें हैं।

Toyota Fortuner Legender के फीचर्स

इसमें एक विशिष्ट ट्विन ग्रिल डिजाइन और शानदार चमड़े की सीटों के साथ एक डुअल-टोन इंटीरियर है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वाहन में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, एक हैंड्स-फ्री संचालित टेलगेट जो एक साधारण पैर के इशारे से खुलता है और अन्य प्रीमियम सुविधाओं के साथ रियर डुअल चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स हैं।

Toyota Fortuner Legender का इंजन

Toyota Fortuner Legender एसयूवी 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 201.2 एचपी और 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। फॉर्च्यूनर लीजेंडर की शुरुआती कीमत 43.22 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है और टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट के लिए 46.94 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है।

यह भी पढ़ें- Mercedes-AMG G63 Grand Edition 4 करोड़ रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च, लुक और स्पेसिफिकेशन देख हो जाएंगे फैन