Move to Jagran APP

दमदार इंजन वाली सुपरबाइक चलाते नजर आए बॉलीवुड स्‍टार John Abraham, कीमत इतनी कि आ जाएं आठ Alto K10

बॉलीवुड स्‍टार John Abraham को तेज चलने वाली Superbikes का काफी ज्‍यादा शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक John को हाल में ही दमदार इंजन वाली बाइक के साथ देखा गया है। इस बाइक की कीमत इतनी ज्‍यादा है कि उतने में एक दो नहीं बल्कि आठ Maruti Alto K10 को खरीदा जा सकता है। यह बाइक कौन सी है और इसकी क्‍या खासियत है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 30 May 2024 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 06:00 PM (IST)
John Abraham ने अपनी कलेक्‍शन में नई सुपरबाइक को शामिल किया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड स्‍टार John Abraham को हाल में ही नई बाइक की सवारी करते हुए देखा गया है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड स्‍टार ने अपनी बाइक कलेक्‍शन में एक और दमदार बाइक को शामिल कर लिया है। जिस बाइक को जॉन अब्राहम को चलाते हुए देखा गया है, उसमें कितना ताकतवर इंजन दिया गया है। बाइक की टॉप स्‍पीड क्‍या होगी। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

किस बाइक पर आए नजर

जॉन अब्राहम को हाल में नई सुपरबाइक की सवारी करते हुए देखा गया है। जिस बाइक को जॉन को चलाते हुए देखा गया है, वह इटालियन कंपनी Aprilia की सुपरबाइक RSV4 1100 फैक्‍ट्री अल्‍ट्रा डार्क है। इस बाइक को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन ने इस बाइक को कुछ समय पहले ही खरीदकर अपने कलेक्‍शन में शामिल किया है।

कितना दमदार इंजन

अप्रीलिया की RSV4 1100 फैक्‍ट्री अल्‍ट्रा डार्क बाइक में कंपनी की ओर से 1099 सीसी का वी4 इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 217 हॉर्स पावर और 125 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इतनी तेज बाइक है कि इसकी टॉप स्‍पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

यह भी पढ़ें- Yezdi की 2.15 लाख वाली बाइक पर Free में मिल रही हजारों रुपये की एक्‍सेसरीज

कैसे हैं फीचर्स

अप्रीलिया की आरएसवी4 1100 फैक्‍ट्री अल्‍ट्रा डार्क बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें कंपनी की ओर से ड्यूल बीम एल्‍यूमिनियम फ्रेम को दिया जाता है। जिसके साथ कॉर्नरिंग एबीएस, स्‍पीड लिमिटर, व्‍हीली कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्‍च कंट्रोल, डिजिटल पांच इंच टीएफटी स्‍क्रीन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

डिलीवरी में कितना समय

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर कोई ग्राहक इस बाइक को बुक करवाता है तो उसे डिलीवरी के लिए कम से कम 90 से 120 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इस दमदार बाइक को देश के सिर्फ 10 शहरों में ही उपलब्‍ध करवाती है। जिसमें दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, सूरत, चेन्‍नई, पुणे और विशाखापट्टनम शामिल हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इस बाइक को 31.26 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW M1000 RR और Duacti Panigale जैसी बेहतरीन बाइक्‍स के साथ होता है।

यह भी पढ़ें- देश की पहली CNG Bike को मिल सकता है Fighter नाम, Bajaj ने करवाया ट्रेडमार्क


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.