Move to Jagran APP

इन लाजवाब कारों में चलते हैं बोनी कपूर, देखें पूरा कलेक्शन

Happy Birthday Boney Kapoor बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के कलेक्शन में ये कारें शामिल हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 11 Nov 2019 12:20 PM (IST)
Hero Image
इन लाजवाब कारों में चलते हैं बोनी कपूर, देखें पूरा कलेक्शन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 11 नवंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश में जन्मे बोनी कपूर ने अपने करियर में मिस्टर इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा, लोफर, जुदाई, सिर्फ तुम, रन, बेवफा, नो एन्ट्री, वांटेड, तेवर जैसी फिल्में बनाई हैं। आज हम आपको Boney Kapoor के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

Porsche Cayenne

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Porsche Cayenne में 4.8 लीटर का V8 टर्बो चार्ज्ड इंजन है जो कि 570 Bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्पीड की बात करें तो यह कार मात्र 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं 284 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत के मामले में Porsche Cayenne की एक्स शोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपये है।

Land Rover Range Rover Evoque

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Range Rover Evoque में 2.0 लीटर का इंजन है जो कि 237.3 Bhp की पावर और 340 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Range Rover Evoque की एक्स शोरूम कीमत 52 लाख रुपये है।

Audi A6

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Audi A6 में 1968cc का इंजन है जो कि 187 Bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Audi A6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55-60 लाख रुपये है।

Mercedes S-Class S350

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Mercedes S-Class S350 में 3.0 का V6 इंजन है जो कि 286 Bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्पीड की बात करें तो यह कार मात्र 6.0 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत के मामले में Mercedes S-Class S350 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.36 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें