Move to Jagran APP

2023 Kia EV6 Booking :15 अप्रैल से शुरू होगी KIA EV6 की बुकिंग, 18 मिनट में बैटरी 80 प्रतिशत तक होगी चार्ज

Kia EV6 Booking Date KIA इंडिया ने घोषणा कि वह 15 अप्रैल 2023 से अपनी इलेक्ट्रिक वाहन ईवी 6 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बुकिंग शुरू करेगी। ये कार कुल दो वेरिएंट - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में आती है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 05 Apr 2023 03:07 PM (IST)
Hero Image
2023 Kia EV6 : 15 अप्रैल से शुरू होगी KIA EV6 की बुकिंग
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KIA इंडिया ने आज घोषणा किया कि वह 15 अप्रैल 2023 से अपनी इलेक्ट्रिक वाहन ईवी 6 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बुकिंग शुरू करेगी। 2023 ईवी6 दो वेरिएंट - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में 60.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी जो 65.95 लाख रुपये तक जाती है।

कंपनी का बयान

इसपर कंपनी ने कहा कि "इस साल के लिए, हम अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करके उन दर्शकों को पूरा करने के लिए अधिक उत्पादों के आयात करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो पिछले साल प्रीमियम कार पर अपना हाथ नहीं जमा सकते थे। आपको बता दें, कंपनी ने 2022 में  EV6 की 432 यूनिट्स की सेल की था। इसपर कंपनी का कहना है कि मौजूदा 15 डीलरशिप से 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क को सभी 60 आउटलेट्स तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

KIA EV6 चार्जिंग फीचर

फाइव-सीटर EV6 DC फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 77.4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। जिसे कंपनी 18 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इसमें 708 किमी की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है।

KIA EV6 सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में इस कार में आठ एयरबैग्स मिलते हैं। इसमें सेफ एग्जिट एसिट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं, इसके साथ ही इसमें रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस एसिट है जो वाहन या व्यक्ति के पीछे आने पर चेतावनी देता है, और ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर से बचने का आश्वासन देता है। अगर कोई अन्य वाहन पीछे से आ रहा है तो लेन बदलते समय चालक को चेतावनी देता है।इसके अलावा, इसमें डुअल एलईडी हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स, 12.3 इंच कर्व्ड टचस्क्रीन और 14 स्पीकर्स जैसे टॉप एंड फीचर्स हैं। Kia EV6 में ऑल व्हील ड्राइव मोड सिस्टम है। इसमें सामान्य, स्पोर्ट और ईको ड्राइव मोड मिलता  है।