2023 Kia EV6 Booking :15 अप्रैल से शुरू होगी KIA EV6 की बुकिंग, 18 मिनट में बैटरी 80 प्रतिशत तक होगी चार्ज
Kia EV6 Booking Date KIA इंडिया ने घोषणा कि वह 15 अप्रैल 2023 से अपनी इलेक्ट्रिक वाहन ईवी 6 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बुकिंग शुरू करेगी। ये कार कुल दो वेरिएंट - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में आती है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 05 Apr 2023 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KIA इंडिया ने आज घोषणा किया कि वह 15 अप्रैल 2023 से अपनी इलेक्ट्रिक वाहन ईवी 6 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बुकिंग शुरू करेगी। 2023 ईवी6 दो वेरिएंट - जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में 60.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी जो 65.95 लाख रुपये तक जाती है।
कंपनी का बयान
इसपर कंपनी ने कहा कि "इस साल के लिए, हम अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करके उन दर्शकों को पूरा करने के लिए अधिक उत्पादों के आयात करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो पिछले साल प्रीमियम कार पर अपना हाथ नहीं जमा सकते थे। आपको बता दें, कंपनी ने 2022 में EV6 की 432 यूनिट्स की सेल की था। इसपर कंपनी का कहना है कि मौजूदा 15 डीलरशिप से 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क को सभी 60 आउटलेट्स तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।