Move to Jagran APP

Volvo XC40 रिचार्ज के नए वेरिएंट की बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

स्‍वीडन की कार निर्माता Volvo की ओर से भारतीय बाजार में हाल में ही XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से अब इस कार के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है। किस कीमत पर इस कार को बुक करवाया जा सकता है। इसमें कैसे फीचर्स को दिया गया है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
Volvo XC40 रिचार्ज के लिए बुकिंग को शुरू किया गया।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लग्‍जरी कारों को भारत में ऑफर करने वाली कंपनी Volvo की ओर से हाल में ही XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया था। अब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि गाड़ी को किस कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। इसकी कीमत क्‍या है और इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है।

शुरू हुई बुकिंग

Volvo की ओर से XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को आधिकारिक वेबसाइट पर एक लाख रुपये की कीमत पर बुक करवाया जा सकता है। यह कंपनी की ओर से भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसे भारत में ही असेंबल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट किफायती दामों में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 475 KM की रेंज

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से XC40 रिचार्ज के सिंगल मोटर वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में लेदर फ्री इंटीरियर के साथ ही ADAS एलईडी हेडलाइट, बिल्‍ट इन गूगल असिस्‍टेंट, गूगल प्‍ले, गूगल मैप, वोल्‍वो कार एप, आठ स्‍पीकर के साथ हाई परफॉमेंस साउंड सिस्‍टम, वोल्‍वो ऑन कॉल, एडवांस एयर प्‍यूरीफायर सिस्‍टम, रिवर्स कैमरा, ब्‍लाइंड स्‍पॉट इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम के साथ क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्‍ट, लेन कीप एड, सात एयरबैग और वायरलैस चार्जिंग स्‍मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है रेंज

कंपनी की ओर से इस गाड़ी में 69kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिससे गाड़ी को फुल चार्ज में 475 किलोमीटर की डब्‍ल्‍यूएलटीपी रेंज मिलती है। वहीं इस गाड़ी की आईसीएटी रेंज 592 किलोमीटर है। कंपनी बैटरी पर आठ साल या एक लाख 60 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है। गाड़ी में लगी मोटर से 238 हॉर्स पावर के साथ 420 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- Volvo XC40 Recharge vs BYD Seal: बैटरी, मोटर और रेंज के मामले में कौन बेहतर? कीमत में भी बड़ा अंतर