बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक, MG Comet EV के बारे में यहां जानें सभी जरूरी बातें
MG comet EV के लॉन्च होने के बाद से ही ईवी खरीददारी की निगाह इस कॉम्पैक्ट कार पर पड़ी है। दिखने में छोटी ये कार काफी फीचर के मामले में काफी धनी है। आइये इसके बारे में सबकुछ जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 07 May 2023 01:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक एमजी कॉमेंट को हाल ही में लगभग 8 लाख रुपये में हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस ईवी को भारत में काफी प्रतिक्रिया मिल रही है। इंडियन मार्केट में इस गाड़ी को कितना प्यार मिलेगा इसका जवाब आने वाले कुछ महीनों में मिल जाएगा। कंपनी ने इस किफायती ईवी की बुकिंग 15 मई से शुरू करने वाली है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए रूचि रख रहे हैं तो इस खबर में इसके बारे में सबकुछ जानें।
कब से डिलीवरी शुरू?
ये एमजी की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की बुकिंग आप 15 मई से कर सकते हैं। वहीं ग्रहाकों के गैराज में ये इलेक्ट्रिक कार 22 मई से पहुंचना शुरू कर देगी।MG Comet EV वेरिएंट
MG Comet EV मार्केट में कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इनमें Pase Play और Plush वेरिएंट शामिल हैं। तीनों वेरिएंट की कीमतें अलग-अलग हैं। टॉप मॉडल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक जाती है।MG Comet EV फीचर्स
MG Comet EV टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 वाट चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। कार के टॉप-एंड ट्रिम में 55+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड मिलते हैं।