BOULT ने लॉन्च किया CruiseCam X5 Pro डैशकैम, 12999 रुपये है कीमत
BOULT ने CruiseCam X5 Pro भारत में लॉन्च किया है। इसे 12999 रुपये में लाया गया है। इसमें कई खास खूबियां दी गई हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगी। यह डुअल कैमरा सिस्टम के साथ शानदार वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है। इसका फ्रंट कैमरा 4K रिजॉल्यूशन और 8MP सेंसर का दावा करता है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Boult ने भारत में एक नया डैशकैम लॉन्च किया है। बोल्ट CruiseCam X5 Pro के नाम से लाए गए डैशकैम को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें दी गई खूबियां ड्राइविंग को आसान बनाती हैं। इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या खास है। सब यहां बता रहे हैं।
CruiseCam X5 Pro में क्या है खास?
CruiseCam X5 Pro अपने डुअल कैमरा सिस्टम के साथ शानदार वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है। इसका फ्रंट कैमरा 4K रिजॉल्यूशन और 8MP सेंसर का दावा करता है, जबकि रियर कैमरा 2MP सेंसर के साथ क्रिस्प 1080p फुल एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। सोनी स्टारविस IMX415 सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा का इंटीग्रेशन लो लाइट में भी अच्छी विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है। इसमें नाइट विजन कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल किया गया है।
नेविगेशन में मिलेगी मदद
3 इंच के डिस्प्ले से लैस क्रूजकैम X5 प्रो अपनी खास खूबियों के जरिये आसान नेविगेशन प्रदान करता है। लेटेस्ट डैशकैम सटीक लोकेशन ट्रैकिंग और GPS लॉगिंग के साथ आया है। क्रूजकैम X5 प्रो को सुपर कैपेसिटर के साथ डिजाइन किया गया है। डैशकैम क्लास 10, U3 और V30 रेटिंग वाले SD कार्ड को सपोर्ट करता है।