Brezza CNG या petrol कार ? जानें किसको खरीदना रहेगा फायदे का सौदा
हाल ही में लॉन्च की गई ब्रेज़ा सीएनजी को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 9.14 लाख से शुरू होती है और 12.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये सभी वैरिएंट केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 22 Mar 2023 01:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप ब्रेजा की नई कार खरीदने जा रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि पेट्रोल मॉडल लिया जाए या फिर सीएनजी। तो आपको इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। इस खबर में इन दोनों वेरिएंट की कीमत और माइलेज का कंपैरिजन करने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी ड्रीम कार को आसानी से चुन सकें।
Brezza petrol
पहले विटार ब्रेजा नेम टैग के साथ आने वाली ये गाड़ी कई बड़े बदलाव के साथ ब्रेजा नेम प्लेट लेकर जून 2022 में लॉन्च हुई है। इस समय कंपनी की यह एसयूवी कार की अच्छी-खासी डिमांड भी देखी जा सकती है। इसके लॉन्च के समय Brezza की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत14 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत-12.46 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू थी। हालांकि, वर्तमान में इन गाड़ियों की कीमतों में भिन्नता पाई जा सकती हैं।
Brezza CNG
हाल ही में लॉन्च की गई ब्रेज़ा सीएनजी को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9.14 लाख से शुरू होती है और 12.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये सभी वैरिएंट केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।