ब्रिटिश वाहन निर्माता भारत में करेगी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार, प्रीमियम सेगमेंट में जल्द लॉन्च करेगी Cloud EV
ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर करती है। जिनमें इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किस गाड़ी को कंपनी कब तक भारत में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में MG Motors की ओर से कुछ बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई EV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से कब तक किस इलेक्ट्रिक गाड़ी को लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG लाएगी नई गाड़ी
ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से एक और EV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से प्योर इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Cloud EV को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
क्या होंगी खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Cloud EV को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 4295 एमएम, चौड़ाई 1850 एमएम और ऊंचाई 1652 एमएम होगी। इसके अलावा इसमें कनेक्टिड लाइट्स, एलईडी लाइट्स, 8.8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, Level-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 50.6 kWh क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है, जिससे इसे 460 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।यह भी पढ़ें- 2024 में मारुति कर रही है तीन गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी, जानें किस सेगमेंट में आएगी कौन सी कार