Move to Jagran APP

Delhi आने से पहले चेक कर लें अपनी Car का मॉडल, पुलिस काट रही इन गाड़ियों का चालान, ये है वजह

Delhi में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। परिवहन विभाग ने दिल्ली में चुनिंदा वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है और नियमों को अनदेखा करने पर आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 10 Jan 2023 06:26 PM (IST)
Hero Image
BS3 petrol and BS4 Diesel cars banned in Delhi
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल के दिनों में देश की राजधानी दिल्ली घने कोहरे की मार झेल रही है। लो-विजिबिलिटी और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। इस वजह से दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि वह खराब हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में बीएसIII पेट्रोल और बीएसIV डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा रही है।

प्रतिबंध के बारे में परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएस-III पेट्रोल और बीएसIV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो जाएगा क्योंकि हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में खराब हो गई है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने आगे कहा कि हम पर्यावरण विभाग के साथ स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल यह रोक शुक्रवार तक लागू रहने की संभावना है। अगर हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है तो प्रतिबंध शुक्रवार से पहले हटाया जा सकता है।

इन गाड़ियों पर लगा है प्रतिबंध

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पहले जारी आदेश के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसे 20 हजार रुपये तक का चालान भरना पड़ेगा।

खतरे के निशान तक पहुंच चुका है वायु गुणवत्ता सूचकांक

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। सोमवार को शाम चार बजे तक यह स्तर 434 पर रहा। वहीं, रविवार के यह आंकड़ा 371 पर था। गौरतलब है कि 201 और 300 के बीच AQI को खराब स्तर पर रखा जाता है, जबकि 301 और 400 के बीच बेहद खराब स्तर पर आता है। इन सबके ऊपर अगर यह स्तर 401 और 500 के बीच रहा तो यह गंभीर स्तर माना जाता है।

ये भी पढ़ें-

टायरों में दिखने लगी है दरार? कहीं खतरे की घंटी तो नहीं, जानें कब तक कर सकते है इसे अनदेखा

स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह