Move to Jagran APP

महंगी हुई BS6 Bajaj Avenger Street 160, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

भारतीय बाजार में BS6 Bajaj Avenger Street 160 की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 02:47 PM (IST)
Hero Image
महंगी हुई BS6 Bajaj Avenger Street 160, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने भारतीय बाजार में Bajaj Avenger 160 Street की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे थे तो अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Avenger 160 Street में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 14.8 की पावर और 7000 Rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: सस्पेंशन के मामले में Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 130 mm फॉर्क ट्रैवल के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक (ABS) और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Avenger 160 Street की लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806 mm, ऊंचाई 1070 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, व्हीलबेस 1490 mm, कर्ब वेट 154 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है।

कीमत: कीमत के मामले में Bajaj Avenger 160 Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94,893 रुपये हो गई है। भारत में इस बाइक की कीमत में 1,216 रुपये का इजाफा किया गया है।