BS6 Bajaj Pulsar NS160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.03 लाख रुपये
2020 BS6 Bajaj Pulsar NS160 9000 rpm पर 17 bhp की पावर देती है जबकि BS4 मॉडल 8500 rpm पर 15.2 bhp की पावर देता था।
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 09:20 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BS6 Bajaj Pulsar NS160 भारत में लॉन्च हो गई है, जो कि ट्विन डिस्क मॉडल के साथ आती है। BS6 Pulsar NS160 की कीमत 1.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है जो कि BS4 ट्विन डिस्क वेरिएंट से 9,000 रुपये महंगी है। BS4 से BS6 अपग्रेड में हम ज्यादातर मोटरसाइकिल्स के इंजन की पावर आउटपुट में गिरावट देख रहे थे, लेकिन इस बाइक में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। बल्कि, यह आपको ज्यादा पावर दे रही है।
2020 BS6 Bajaj Pulsar NS160 9,000 rpm पर 17 bhp की पावर देती है, जबकि BS4 मॉडल 8,500 rpm पर 15.2 bhp की पावर देता था। Pulsar NS160 में समान 160.3 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो लिक्विड-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है। BS6 मॉडल 7,250 rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क देता है, जो पुराने BS4 मॉडल जितना ही समान है। पर यह ज्यादा रेव रेंज के साथ आता है। 1.5bhp ज्यादा पावर के साथ Pulsar NS160 अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल मोटरसाइकिल हो गई है, जिसमें Suzuki Gixxer 155, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha FZ-S के साथ Honda CB Hornet 160R भी मौजूद है।
स्टाइलिंग और फीचर्स की बात करें तो Bajaj pulsar NS 160 में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। मोटरसाइकिल में समान NS200 प्रेरित डिजाइन के साथ स्ट्रीटफाइटर संकेत, शार्प लाइन्स और आक्रामक स्टांस देखने को मिलता है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में 300 mm पेटल डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दी गई है। इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है जो फ्रंट व्हील्स पर काम करता है।ये भी पढ़ें: