BS6 Force Trax Cruiser भारत में लॉन्च, कीमत महज 10 लाख रुपये, जानें फीचर्स में क्या मिले बदलाव
BS6 Force Trax साइज की बात करें तो इसके सभी चार वैरिएंट के साइज लगभग समान ही हैं। हालांकि बाहर सिर्फ इसमें वैरिएंट की बैजिंग दी गई है।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 10 Sep 2020 01:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BS6 Force Trax Cruiser launched : भारत में इस साल के शुरुआत में नए उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं। जिसके चलते लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को इनके अनुरूप पेश भी कर दिया है। हाल ही में फोर्स मोटर्स ने अपने BS6 Trax को भी बीएस6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। बता दें, 2020 फोर्स ट्रैक्स चार वेरिएंट्स ट्रैक्स क्रूजर, ट्रैक्स क्रूजर डीलक्स, ट्रैक्स तूफान और ट्रैक्स तूफान डीलक्स में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 10.9 लाख रुपये तय की गई है।
डायमेंशन : BS6 इंजन अपडेट के अलावा इसमें एक अधिक शक्तिशाली इंजन, नई बॉडी, सटाइलिश इंटीरियर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसी नई सुरक्षा सुविधाओं को भी दिया गया है। वहीं साइज की बात करें तो इसके सभी चार वैरिएंट के साइज लगभग समान ही हैं। हालांकि बाहर सिर्फ इसमें वैरिएंट की बैजिंग दी गई है। BS6 Trax की लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और व्हीलबेस 3050 मिमी का है जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160मिमी और ईंधन टैंक की क्षमता 63.5 लीटर की है।
इंजन : इंजन विकल्प की बात करें तो BS6 फोर्स ट्रैक्स में 2.6लीटर का 4 सिलेंडर युक्त मर्सिडीज डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 90hp की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने के रेट किया गया है। वहीं इंजन के साथ ट्रांसमिशन के माध्यम से 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
फीचर्स: बतौर फीचर्स BS6 Force Trax के फ्रंट में सस्पेंशन सिस्टम, पीछे की तरफ लीफ स्प्रिंग यूनिट दी गई है। वहीं अब स्टीयरिंग पावर असिस्टेड है। इसके अलावा सभी वेरिएंट में मानक के रूप में EBD के साथ ABS मिलता है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। हालांकि एयरबैग या रियर पार्किंग सेंसर का लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।