Move to Jagran APP

BSA Gold Star 650 vs Royal Enfield Interceptor 650: किसे खरीदना फायदे का सौदा?

Gold Star 650 में 652 सीसी का इंजन लगा है जिसमें लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी फोर-वॉल्व कॉन्फिगरेशन है। वहीं Interceptor 650 में 648 सीसी पैरेलल-ट्विन फोर-स्ट्रोक सिंगल ओवरहेड कैम एयर/ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। गोल्ड स्टार की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.35 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 16 Aug 2024 01:45 PM (IST)
Hero Image
Gold Star 650 की कीमत Interceptor 650 के मुकाबले अधिक है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Classic Legends ने भारतीय बाजार में BSA ब्रांड की वापसी कराते हुए Gold Star 650 को लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल पहले से ही वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और आखिरकार यह हमारे देश में भी आ गई है। इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 से होगा। आइए, इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन

दोनों मोटरसाइकिलें रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती हैं। गोल्ड स्टार में ज्यादा क्लासिक डिजाइन लैंग्वेज है, जबकि इंटरसेप्टर 650 को रोस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है। हालांकि, इंटरसेप्टर में अब एलईडी हेडलैंप और अलॉय व्हील जैसे मॉडर्न एलीमेंट भी हैं।

यह भी पढ़ें- Upcoming EVs: भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी 4 नई इलेक्ट्रिक कार, Mahindra XUV.e8 से लेकर Creta EV तक

इंजन और परफॉरमेंस

Gold Star 650 में 652 सीसी का इंजन लगा है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, फोर-वॉल्व कॉन्फिगरेशन है। ये पावरट्रेन 6,000 आरपीएम पर 45 हॉर्सपावर का अधिकतम पावर आउटपुट और 4,000 आरपीएम पर 55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के बजाय 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है।

वहीं, Interceptor 650 में 648 सीसी पैरेलल-ट्विन, फोर-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। ये पावरट्रेन 7,150 आरपीएम पर 47 बीएचपी का अधिकतम आउटपुट और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम का पीक टॉर्क प्राप्त करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

कीमत

गोल्ड स्टार की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.35 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें- Car Tips: अचानक सड़क पर बंद हो गई कार, जम्प स्टार्ट करने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके

स्पेसिफिकेशन 

BSA गोल्ड स्टार को ट्यूबलर स्टील फ्रेम के साथ बनाया गया है। इसमें डुअल-क्रैडल डिजाइन है, जो इसके सस्पेंशन सिस्टम के लिए 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा पूरक है।

ब्रेकिंग के लिए यह आगे की तरफ एक सिंगल 320 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 255 मिमी डिस्क से लैस है। मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है और इसका वजन 213 किलोग्राम है।

इंटरसेप्टर 650 में भी ट्यूबलर स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसे सस्पेंशन सिस्टम में 110 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी फ्रंट फोर्क और 88 मिमी ट्रैवल प्रदान करने वाले ट्विन कॉइल-ओवर शॉक शामिल हैं। इंटरसेप्टर में 174 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जिसमें 13.7 लीटर की ईंधन क्षमता और 202 किलोग्राम का कुल वजन है।