इन SUV कारों पर मिल रही बंपर छूट, दिवाली ऑफर में करें 55,000 हजार रुपये तक की बचत
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी मौजूद हैं। अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां इस दिवाली कई ऑफर्स भी दे रही हैं। आप इस दिवाली अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यह लिस्ट देख लें।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 03:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। त्योहारों के सीजन ने दस्तक दे दी है। इसको देखते हुए एसयूवी लाइन-अप पर कई कंपनियां बंपर छूट और ऑफर भी दे रही हैं। ये मौका आपके लिए काफी सुनहरा साबित होने वाला है, इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
Honda WR-V
भारतीय बाजार में ये कार सबसे अधिक पसंद की जाने वाली में से एक है। अगर आप अपने लिए इस दिवाली एक नई खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा डब्ल्यूआर-वी आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगी। कंपनी इस कार पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 12,300 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज का ऑफर दे रही है। इसके अलावा होंडा 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। पुराने ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Tata Harrier, Safari
टाटा मोटर्स की गाड़ियों को लोग काफी अधिक पसंद करते हैं। टाटा अपने इन दो मॉडल्स पर छूट दे रही है। इसमें 20,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस एसयूवी के जेट एडिशन को छोड़कर बाकि सभी वेरिएंट पर कुल 40,000 हजार रुपये की छूट मिल रही है। दोनों एसयूवी में 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन है। ये 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती हैं।Volkswagen Taigun
सबसे अधिक छूट इसी एसयूवी पर मिल रही है। इस मिड साइज एसयूवी पर कंपनी दो टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देती है। एक 1.0-लीटर और 1.5-लीटर यूनिट है। आपको बता दें कि इस महीने बेस 1.0-लीटर कंफर्टलाइन वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.0-लीटर वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। रेंज-टॉपिंग 1.5-लीटर GT DSG वर्जन पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-