Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

घर लेकर आए ये 125cc वाली धांसू मोटरसाइकिलें, बजट से लेकर इंजन दोनों दमदार

Bike With 125 cc अगर आप अपने लिए 125cc वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढकर आप अपने लिए एक बेहतरीन बाइक खरीद सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 07:36 PM (IST)
Hero Image
Bike With 125 cc : बजट से लेकर इंजन दोनों दमदार

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर 125cc वाली मोटरसाइकिल मौजूद है , अगर आप भी अपने लिए इसी सीसी में एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं , जिसे पढ़कर आप अपने लिए इस समय एक अच्छी बाइक खरीद सकते है।

Hero Super Splendor/Hero Glamour 125

भारतीय बाजार में हीरो लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। अगर आप अपने लिए 125cc में एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। ये 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। इसकी कीमत 77,918 रुपये से 81,818 रुपये तक है जबकि ग्लैमर 125 की कीमत 78,018 रुपये से 89,438 रुपये है।

Honda Shine/Honda SP 125

होंडा शाइन भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है। इन दोनों में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। इसके साथ ही इन दोनों को 5 स्पीड गयिरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। इनकी कीमत 78,414 रुपये से 82,214 रुपये तक है और एसपी 125 की कीमत 83,522 रुपये से 87,522 रुपये है।

Bajaj Pulsar 125

ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ये 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन के साथ आती है जो 11.6 bhp पावर और 10.8 Nm टॉर्क जनरेट जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 87,149 रुपये से 90,003 रुपये, एक्स-शोरूम है।

ये भी पढ़ें - 

कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है Air Pollution की जिम्मेदार, इन कारों से पर्यावरण को होता है सबसे ज्यादा नुकसान

स्पीड ब्रेकर से अब ना हो परेशान ! अपनाएं ये दमदार सलूशन 10 से 12 एमएम तक बढ़ाए कार का ग्राउंड क्लीयरेंस