Hop Oxo Electric Bike के कीमत में खरीदे ये स्कूटर्स, जानें फीचर्स और रेंज
ओला S1 प्रो (Ola S1 Pro) की भारतीय बाजार में कीमत 139999 रुपये है। ये 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3.97kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है। इसकी अधिकतर सीमा 181km है। हाइपर मोड़ में S1 Pro की टॉप-स्पीड 115kmph है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2022 09:49 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hop Electric (हॉप इलेक्ट्रिक) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ओएक्सओ लॉन्च की है। आपको बता दें कंपनी ने इसे कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। बेस मॉडल की कीमत 1.25 लाख रूपये है और एक्स की कीमत 1.40 लाख रुपये है। अगर आप इसी कीमत में अपने लिए और बेस्ट ऑप्शन को खरीदने की सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेस्ट स्कूटर खरीद सकते है।
एथर 450 प्लस जनरल 3 (Ather 450 Plus Gen 3)
Ather 450 Plus Gen 3 ने इस कीमत में अपनी जगह बनाई है। हाल के दिनों में Ather 450 को अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह 5.4kW पीक पावर मोटर को 2.6kWh बैटरी पैक के साथ आता है। एथर 450 प्लस जेन 3 85 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इसमें एलईडी इल्यूमिनेशन, रीजेन ब्रेकिंग, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 2GB रैम के साथ 16GB ROM जैसी कई सुविधाएं मिलती है।