BYD Atto 3: 521km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये, कीमत से उठा पर्दा
BYD-ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार की कीमतें सामने आ गई है। यह एक जबरदस्त रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 521 किमी की रेंज देने की क्षमता है। भारत में यह हुंडई कोना EV टाटा नेक्सन EV Max जैसी इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 12:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो दिल्ली, ऑटो डेस्क। BYD Atto 3 Electric Car: चीनी कार निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार Atto 3 को पिछले महीने भारत में पेश किया था, जहां इसकी रेंज, डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। अब इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया गया है। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। वहीं, इसकी बुकिंग 11 अक्टूबर से 50,000 रुपये की कीमत पर शुरू की जा चुकी है और अब तक इसकी लगभग 1,500 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक के बाद एक कई गाड़ियां भारत में लॉन्च हुई हैं, इस कारण Atto 3 को यहां कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना EV, टाटा नेक्सन EV Max और MG ZS EV जैसे मॉडल्स से होगा।
मिलती है 521km की जबरदस्त रेंज
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की खासियत है कि यह पहली स्पोर्टी बोर्न ई-एसयूवी है, जिसमें 521km की जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को 7.3 सेकेंड का समय लगता है। साथ ही अपनी फास्ट चार्जिंग खूबियों से महज 50 मिनट में ही यह 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। रेगुलर एसी होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा।
BYD Atto 3 के फीचर्स
BYD Atto 3 को भारत में चार रेंगो में लाया गया है, जिसमें बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू शामिल हैं। वहीं, डिजाइन के मामलें में शार्प दिखने वाले LED हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स और क्रोम पट्टी के नीचे एक एलईडी पट्टी देखने को मिलती है। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें 440-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।केबिन फीचर्स के रूप में BYD Atto 3 L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपिलॉट, 7 एयरबैग, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच एडेप्टिव रोटेटिंग स्क्रीन, 360 डिग्री के होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग, म्यूजिक रिदम, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और सीएन95 एयर फिल्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स को भी इस इलेक्ट्रिक कार में रखा गया है।
ये भी पढ़ें-Disc Brake Holes: बाइक की डिस्क ब्रेक में आखिर क्यों किए जाते हैं छेद, सुरक्षा से जुड़ा है पूरा मामलाCar Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे