BYD Atto 3: इस चीनी इलेक्ट्रिक कार को क्यों पसंद कर रहे लोग? लॉन्च के बाद 340 गाड़ियों की हुई डिलीवरी
इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.8 इंच के टचस्क्रीन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ संचालित फ्रंट सीटें और एक-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलता है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Feb 2023 09:38 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली कंपनी BYD ने Atto 3 को पिछले महीने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। लगभग 34 लाख की कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में काफी अच्छी डिमांड है। BYD ने घोषणा की है कि उसने भारत में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUVs का पहला बैच डिलीवर कर दिया है। 340 यूनिट्स वाली पहली खेप पिछले महीने ग्राहकों को सौंपी गई है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या है खास, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बैटरी पैक और रेंज
सबसे बड़ी खासियतों में से एक BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की रेंज है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 521 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इंडिया-स्पेक BYD Atto 3 के बैटरी पैक में आपको 60.48 kWh वाला BYD ब्लेड बैटरी पैक मिलता है। साथ ही यह 201hp की पावर और 310Nm का पिक टॉर्क भी जनरेट करती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को 7.3 सेकेंड का समय लगता है।दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.8 इंच के टचस्क्रीन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, संचालित फ्रंट सीटें और एक-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट भी मिलता है। SUV में 7-एयरबैग, ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS फीचर भी मिलता है।