Move to Jagran APP

BYD eMAX 7 भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 किमी

चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX 7 को 8 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसमें 12.8 इंच की टचस्क्रीन प्रणाली वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक ग्लास रूफ मिल सकता है। - eMAX 7 की कीमत e6 से अधिक हो सकती है जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 19 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
BYD eMAX 7 में पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम BYD eMAX 7 है। इसे कंपनी भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। यह कई तरह के फीचर से लैस रहने वाली है। इसके साथ ही यह सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइए जानते है कि इसे किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

BYD eMAX 7: एक्सटीरियर

BYD eMAX 7 में LED हेडलाइट्स की एक नई जोड़ी और अपडेट ग्रिल डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील, अपग्रेडेड बंपर और LED टेल लाइट सेटअप दिया गया है।

BYD eMAX 7: इंटीरियर

भारत-स्पेक मॉडल 6-सीटर लेआउट वाली होगी और इसका केबिन BYD M6 के जैसा होगा। इसमें डुअल-टोन केबिन थीम, नया ड्राइव मोड, 12.8-इंच रोटेटिंग टच स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं यह लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से भी लैस है।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, सिंगल चार्ज में देगी 500 km तक का रेंज

BYD eMAX 7: बैटरी पैक और रेंज

ग्लोबल लेवल मिलने वाले मॉडल में दो बैटरी बैक ऑप्शन दिया है, जिसमें से एक 55.4 kWh पैक और दूसरा 71.8 kWh है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) का फीचर दिया है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक कार 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

BYD eMAX 7: कीमत

उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में लॉन्च होने जा रही BYD eMAX 7 की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MPV टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा रैली ईवी BE.Rall-E की टेस्टिंग शुरू; 2025 में होगी लॉन्च, फुल चार्ज पर देगी 500 km रेंज