Move to Jagran APP

BYD Seal EV की शुरू हुई बुकिंग, इन खूबियों के साथ 5 मार्च को होगी लॉन्च; UEFA Match Ticket भी दे रही कंपनी

BYD Seal कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। अभी तक ब्रांड केवल e6 MPV और Atto3 क्रॉसओवर SUV बेचता है। इनकी कीमत क्रमशः ₹29.15 लाख और ₹33.99 लाख है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। BYD Seal को सिंगल और डुअल-मोटर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें एक छोटा 61.4 kWh बैटरी पैक भी होगा जिसकी WLTP-दावा की गई रेंज 460 किमी है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 28 Feb 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
BYD Seal EV की बुकिंग शुरू हो गई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BYD India ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने आगामी इलेक्ट्रिक कार सील के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक सेडान को आधिकारिक तौर पर 5 मार्च को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। जो ग्राहक 30 अप्रैल, 2024 तक BYD Seal बुक करते हैं, उन्हें UEFA Match Ticket और भारत से मैच वाले शहर के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट दी जाएगी।

BYD Seal की कीमत 

BYD Seal कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होने वाली है। अभी तक ब्रांड केवल e6 MPV और Atto3 क्रॉसओवर SUV बेचता है। इनकी कीमत क्रमशः ₹29.15 लाख और ₹33.99 लाख है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें: 5-Star Global NCAP रेटिंग के साथ आती हैं ये 5 Affordable Cars, केवल 6.13 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

परफॉरमेंस, बैटरी और रेंज

BYD Seal को सिंगल और डुअल-मोटर विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ग्राहक द्वारा चुने गए संस्करण के आधार पर, इलेक्ट्रिक सेडान 308 बीएचपी और 360 एनएम या 522 बीएचपी और 670 एनएम का उत्पादन करने में सक्षम होगी। रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन की WLTP-क्लेम्ड रेंज 570 किमी है, जबकि डुअल-मोटर सेटअप की WLTP-दावा की गई रेंज 520 किमी है।

यह भी पढ़ें- 2024 Bajaj Pulsar NS200, Pulsar NS160 और Pulsar NS125 एडवांंस फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसमें एक छोटा 61.4 kWh बैटरी पैक भी होगा, जिसकी WLTP-दावा की गई रेंज 460 किमी है। इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 201 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। छोटे बैटरी पैक को 110 किलोवाट की गति तक डीसी फास्ट-चार्ज किया जा सकता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक 150 किलोवाट का समर्थन करता है।

सील सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है, जिसे ग्राहक भारतीय बाजार में खरीद सकते हैं। इसने पिछले साल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट पास किया था। 

यह भी पढ़ें- Skoda Auto ने बनाई Indian EV Market में बंपर एंट्री की योजना, जानिए कंपनी का फ्यूचर प्लान