Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

BYD Seal EV इंडियन मार्केट में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 650 किमी तक की रेंज; कीमत 40 लाख से भी ज्‍यादा

BYD India ने आखिरकार Seal EV को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। BYD इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ बेचेगा। इसमें एक 61.44 kWh है जो केवल डायनेमिक रेंज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा और फिर 82.56 kWh बैटरी पैक है। डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ आता है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 05 Mar 2024 01:59 PM (IST)
Hero Image
BYD Seal EV को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BYD India ने आखिरकार Seal EV को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था लेकिन लॉन्च में देरी हुई है।

BYD इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ बेचेगा। इसमें एक 61.44 kWh है, जो केवल डायनेमिक रेंज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा और फिर 82.56 kWh बैटरी पैक है, जो दो वेरिएंट्स - प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया जाएगा। आप इसे 1.25 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ducati ने अपनी Scrambler के लिए पेश की नई Accessories, पहले से एडवांस हो जाएगी बाइक

BYD Seal के सभी वेरिएंट्स की कीमत

डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ आता है। सभी तीन वेरिएंट अलग-अलग स्तर का पावर आउटपुट उत्पन्न करते हैं। इनकी कीमतें क्रमशः ₹41 लाख, ₹45.55 लाख और ₹53 लाख है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

पावरट्रेन और रेंज

डायनामिक रेंज 201 बीएचपी और 310 एनएम उत्पन्न करती है, जबकि प्रीमियम रेंज 308 बीएचपी और 360 एनएम उत्पन्न करती है। फिर पेफॉर्मेंस वेरिएंट है। इसमें दोनों मोटरों से संयुक्त बिजली उत्पादन 522 बीएचपी और 670 एनएम होता है।

डायनामिक रेंज सिंगल चार्ज पर 510 किमी तक दौड़ सकेगी। वहीं, प्रीमियम रेंज के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 650 किमी है। आखिर में परफॉरमेंस वेरिएंट है जिसकी दावा की गई रेंज 580 किमी है।

कलर ऑप्शन

BYD सील ईवी को चार रंग विकल्पों- ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे और आर्कटिक ब्लू में पेश करेगा। इलेक्ट्रिक सेडान ने पहले ही यूरो एनसीएपी और एएनसीएपी के माध्यम से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है।

फीचर्स और इंटीरियर

सील का इंटीरियर में थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और लेवल 2 एडास फीचर भी होंगे।

यह भी पढ़ें- Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी 2 नई Electric SUV, सिंगल चार्ज पर तय करेंगी 500 KM की दूरी