Move to Jagran APP

BYD Seal को ऑटो एक्सपो में किया जाएगा पेश, टेस्ला Model 3 ईवी से होगी लंबी

चीनी ईवी ब्रांड ऑटो एक्सपो में भारत में पहली बार नई सेडान सील को पेश करने के लिए तैयार है। इलेक्ट्रिक सेडान सील यूरोप और चीन जैसे बाजारों में लोकप्रिय टेस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है। ये गाड़ी टेस्ला मॉडल 3 से थोड़ी लंबी होगी।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 04 Jan 2023 01:08 PM (IST)
Hero Image
विदेशी बाजारों में दोगी टेस्ला मॉडल 3 जैसी गाड़ियों को टक्कर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ईवी निर्माण करने वाली कंपनी BYD ने हाल ही में BYD Atto3 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। जो देश में अब तक सबसे दमदार ईवी में से एक है। अब कंपनी ऑटो एक्सपो में भी अपने प्रोडक्ट्स को शो करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BYD Seal को भी कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। आइये जाते हैं इस ईवी से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में।

विदेशी बाजारों में दोगी टेस्ला मॉडल 3 जैसी गाड़ियों को टक्कर

चीनी ईवी ब्रांड ऑटो एक्सपो में भारत में पहली बार नई सेडान सील को पेश करने के लिए तैयार है। इलेक्ट्रिक सेडान सील यूरोप और चीन जैसे बाजारों में लोकप्रिय टेस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है। ये गाड़ी टेस्ला मॉडल 3 से थोड़ी लंबी होगी।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

Atto 3 और e6 की तरह BYD सील में भी सेंटर कंसोल में रोटेटिंग, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। फ्लोटिंग टचस्क्रीन को सेंट्रल एसी वेंट्स द्वारा ड्राइव सेलेक्टर और स्क्रॉल व्हील के साथ नीचे विभिन्न ड्राइव मोड्स का चयन करने के लिए फ़्लैंक किया गया है। सेंटर कंसोल में हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

आपके गाड़ी में लगा बिना स्टीकर वाला नंबर प्लेट? ट्रैफिक पुलिस ऐसी कारों की काट रही चालान

Auto Expo 2023: इन 3 गाड़ियों के साथ ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki की होगी शानदार एंट्री, ईवी भी शामिल