Move to Jagran APP

Car AC Care Tips: ठीक से काम नहीं कर रहा कार का एसी? इन टिप्स की मदद से चुटकियों में कर सकते हैं ठीक

कई बार अचानक कार कूलिंग करना कम कर देती है। ऐसी स्थिति में आपको एसी की गैस चेक करना चाहिए कि उसका प्रेशर कम तो नहीं हो गया है। इसका पता लगाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 15 Jun 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
If the AC of the car is reducing the cooling in summer
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम में कार में बैठते ही सबसे पहले एसी को ऑन करने का मन करता है। लेकिन ऐसे में आपके कार के एसी की कूलिंग अगर कम हो जाए तो कार किसी गर्म कोयले से कम नहीं लगती है।

कार में एसी के कूलिंग कम करने के कई कारण होते हैं, लेकिन पुरानी कार में ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण एसी की गैस का कम होना या लीक हो जाना होता है। इसलिए गर्मी आने से पहले एक बार कार के एसी की जांच जरूर करवा लें।

एसी की गैस चेक करें

कई बार अचानक से कार कूलिंग करना कम कर देती है। ऐसी स्थिति में आपको एसी की गैस चेक करना चाहिए कि उसका प्रेशर कम तो नहीं हो गया है। इसका सबसे आसान तरीका है और इसे अपने घर पर ही चेक कर सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।  

कार का बोनट खोलें

  • सबसे पहले आपको एसी की गैस करने के लिए कार का बोनट खोलना होगा।
  • इसके बाद इंजन के पास आपको एल्यूमिनियम का एक पाइप दिखेगा।
  • इस पाइप पर आपको एक सेफ्टी वॉल्व नजर आएगा।
  • कुछ कारों में सेफ्टी वॉल्व दो होते हैं तो कुछ में एक।
  • इस सेफ्टी वॉल्व में आपको एक पुशर नजर आएगा, बिल्कुल वैसा ही जैसा टायर के वाल्व पर नजर आता है।

  • आप पेचकस से दबा कर देखें।
  • अगर गैस पूरे प्रेशर से निकल रही है और इसको दबाने में आपको काफी जोर लगाना पड़ रहा है तो गैस पूरी है।
  • ये आसानी से दब रही है और अपनी जगह पर कुछ ढीली है तो समझ जाएं कि एसी में गैस काफी कम हो गई है।
  • ऐसे में आपको एसी गैस का लीकेज पता करने और फिर इसकी फिलिंग करवाने के लिए आपको मैकेनिक से संपर्क करना होगा।
  • फिलिंग के दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।