कार चमकेगी सालो-साल, इन आसान टिप्स को अपनाकर गाड़ी को रखें नए जैसी
car care tips कार के एक्सटीरियर डिजाइन को सबसे अधिक नुकसान उसपर होने वाली गंदगी से होता है। इसलिए उसको समय -समय पर धोते रहना चाहिए ताकि आपकी कार हमेशा चमचमाती रहे और नई जैसी दिखाई देती रहें।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 13 Jan 2023 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब आप एक नई कार खरीद कर अपने घर लाते हैं तो वो काफी चमचमाती रहती है जो दिखने में काफी आकर्षक और दमदार लगती है। कार का पहला लुक एक्सटीरियर होता है। अगर एक्सटीरियर ही दमदार हो तो कार एक बेहतर लुक देती है। लेकिन कार के बाहरी एरिया को रोजाना साफ रखना काफी जरुरी होता है, ताकि वो हमेशा एक समान दिखाई दे। अगर आप चाहते हैं आपकी कार रोजाना नई की तरह दिखाई दे तो आज हम आपको कुछ 5 टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप अपनी कार को चमका सकते हैं।
अपनी कार को समय से धोते रहें
आपको बता दे कार के एक्सटीरियर डिजाइन को सबसे अधिक नुकसान उसपर होने वाली गंदगी से होता है। कार पर लंबे समय तक गंदगी जमे रहने के कारण उसके कलर पर असर पड़ने लगता है, और कार धीरे -धीरे खराब होने लगती है। इसलिए आपको समय -समय पर इसे धुलते रहना चहिए। आप इसे या तो खुद से धुल सकते हैं या फिर बाहर से भी इसे धुलवा सकते हैं।
सफाई किट का करें इस्तेमाल
हमेशा अपनी कार को धोने के लिए घरेलू उपयोग करने से बचें , क्योंकि वो आपकी कार के लिए सही नहीं होते हैं। इसे आपकी कार के पेंट को नुकसान पहुंचाता है। इसके लिए आप स्पेशल क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकि कारों के पेंट पर आसानी से खरोंच आ सकती है।कार को पॉलिश करना जरूरी
कार के मैनुअल किट में आपको जानकारी मिल जाती है कि आपको अपनी कार को कितने दिन में एक बार पॉलिश करवाना चहिए। वैसे तो आमतौर पर 6 महीने में एक बार कार को पॉलिश करवा लेना चहिए। इससे आपकी कार नई की तरह दिखाई देती रहेगी। लेकिन आपको कार को पॉलिश करवाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि कहा अपनी कार को पॉलिश कर रहे हैं ।
कार को कवर से ढके
जहां तक हो सकते कार को चलाने के बाद अपनी कार को ढक दें या फिर उसे गैरेज या पार्किंग एरिया में खड़ी करें। अगर आपके पास गैराज नहीं है तो कार कवर का इस्तेमाल करना सबसे चालाकी का काम है। अगर आप कार को कवर नहीं करते तो कार धूप के कारण खराब हो सकती है, इस लिए हमेशा कार कवर डालकर ही रखें।
ये भी पढ़ें-तेज चार्जिंग और दमदार फीचर के साथ आने वाली है Tork kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलइन आसान तरीकों से घर पर ही चुटकियों में बदलें विंडस्क्रीन से वाइपर