Move to Jagran APP

सर्दियों के मौसम में कहीं आपकी गाड़ी भी न दे जाए धोखा, इन बातों का रखें ध्यान

सर्दी के मौसम में आपको कोहरे से समाना करना पड़ेगा और उस समय वाइपर आपके काफी में आने वाला है। गाड़ी का विंडशिल्ड न खराब हो और गाड़ी के अंदर से बाहर अच्छी तरह से दिखाई दे इसके लिए आपको गाड़ी के वाइपर को बदलवाने की जरूरत है। वाइपर का इस्तेमाल बरसात में अधिक होने के कारण सर्दी के मौसम में उसका इम्पैक्ट कम हो जाता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 10 Oct 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
Keep these things in mind that your car may not give up in the winter season
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आना शुरू हो चुका है। ऐसे में खुद की देखरेख के साथ-साथ गाड़ी की भी देखरेख बेहद जरूरी है। इसलिए आपको इस खबर के माध्यम से शेयर करने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिसे अगर आप सही समय पर करवा लिए तो ठंड के मौसम में आपकी गाड़ी धोखा नहीं देगी।

सर्विसिंग

गाड़ी की सर्विसिंग करवाने का ये सही समय है। इस सर्दी के मौसम में आपका अचानक लॉन्ग ट्रिप पर जाने या फिर पहाड़ों पर जाने का मन कर जाए और समय कम रहने के चलते आप अपनी गाड़ी का सर्विसिंग न करवा पाएं। इसलिए, यह सही समय है।

बैटरी

अगर आपके गाड़ी की बैटरी खराब हो गई हो तो उसे फौरन बदलवा दें, नहीं तो ठंड के दौरान सेल्स स्टार्ट करने में आपको समस्या आएगी। क्योंकि, ठंड के मौसम में गाड़ी की बैटरियां जल्दी उतर जाती है।

एयर प्रेशर को रखें मेंटेन

वैसे तो हर मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी आपको अपने सभी टायरों के प्रेशर्स को मेंटेन रखने की जरूरत है, ताकि गाड़ी अच्छी माइलेज दे।

विंडशिल्ड वाइपर को बदलवाएं

सर्दी के मौसम में आपको कोहरे से समाना करना पड़ेगा और उस समय वाइपर आपके काफी में आने वाला है। गाड़ी का विंडशिल्ड न खराब हो और गाड़ी के अंदर से बाहर अच्छी तरह से दिखाई दे, इसके लिए आपको गाड़ी के वाइपर को बदलवाने की जरूरत है। वाइपर का इस्तेमाल बरसात में अधिक होने के कारण सर्दी के मौसम में उसका इम्पैक्ट कम हो जाता है।