दिवाली के इस पावन पर्व पर घर के साथ गाड़ी को भी रखें साफ, इन टिप्स को फॉलो करके कम मेहनत के चमकाएं अपनी कार
सबसे पहले गाड़ी के अंदर जितने भी पुराने बॉटल और खराब समान हैं सबको बाहर निकालें। अंदर पड़े सामान को केबिन से बाहर निकाल कर केबिन को फ्री कर दें। अब अंदर लगे सभी फ्लोर मैट को बाहर निकाल दें और उसको साफ पानी और शैंपू वाले पानी से घूल लें। इसके बाद अंदर केबिन की गंदगी किसी साफ कपड़े से पूरी तरह से क्लिन कर दें।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 12 Nov 2023 10:30 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आज दिवाली है, पूरे देश में आज खुशी का माहौल है। दिवाली आने के कुछ दिन पहले से ही लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं। वहीं वाहनों को भी अच्छे से साफ करके पूजा करते हैं। हालांकि, बहुत बार ऐसा होता है कि लोग घर साफ करने के चक्कर में इतने थक जाते हैं कि वे अच्छे से गाड़ी को साफ नहीं कर पाते हैं इसलिए आपको घर में ही कम मेहनत के गाड़ी को चमकाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
एक बार अंदर की करें सफाई
सबसे पहले गाड़ी के अंदर जितने भी पुराने बॉटल और खराब समान हैं सबको बाहर निकालें। अंदर पड़े सामान को केबिन से बाहर निकाल कर केबिन को फ्री कर दें। अब अंदर लगे सभी फ्लोर मैट को बाहर निकाल दें और उसको साफ पानी और शैंपू वाले पानी से घूल लें। इसके बाद अंदर केबिन की गंदगी किसी साफ कपड़े से पूरी तरह से क्लिन कर दें। अब डोर को बंद कर दें।