Move to Jagran APP

दिवाली के इस पावन पर्व पर घर के साथ गाड़ी को भी रखें साफ, इन टिप्स को फॉलो करके कम मेहनत के चमकाएं अपनी कार

सबसे पहले गाड़ी के अंदर जितने भी पुराने बॉटल और खराब समान हैं सबको बाहर निकालें। अंदर पड़े सामान को केबिन से बाहर निकाल कर केबिन को फ्री कर दें। अब अंदर लगे सभी फ्लोर मैट को बाहर निकाल दें और उसको साफ पानी और शैंपू वाले पानी से घूल लें। इसके बाद अंदर केबिन की गंदगी किसी साफ कपड़े से पूरी तरह से क्लिन कर दें।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 12 Nov 2023 10:30 AM (IST)
Hero Image
Simple Car cleaning Tips For This Diwali,
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आज दिवाली है, पूरे देश में आज खुशी का माहौल है। दिवाली आने के कुछ दिन पहले से ही लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं। वहीं वाहनों को भी अच्छे से साफ करके पूजा करते हैं। हालांकि, बहुत बार ऐसा होता है कि लोग घर साफ करने के चक्कर में इतने थक जाते हैं कि वे अच्छे से गाड़ी को साफ नहीं कर पाते हैं इसलिए आपको घर में ही कम मेहनत के गाड़ी को चमकाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

एक बार अंदर की करें सफाई

सबसे पहले गाड़ी के अंदर जितने भी पुराने बॉटल और खराब समान हैं सबको बाहर निकालें। अंदर पड़े सामान को केबिन से बाहर निकाल कर केबिन को फ्री कर दें। अब अंदर लगे सभी फ्लोर मैट को बाहर निकाल दें और उसको साफ पानी और शैंपू वाले पानी से घूल लें। इसके बाद अंदर केबिन की गंदगी किसी साफ कपड़े से पूरी तरह से क्लिन कर दें। अब डोर को बंद कर दें।

अब एक्सटीरियर की बारी

बाहर से गाड़ी पर पानी मानें, अगर घर में मोटर है तो आप प्रेशर पाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर नहीं है तो आप नॉर्मल बर्तन से भी गाड़ी पर पानी डालकर उस पर लगे मिट्टी को हटा सकते हैं। इसके बाद एक बर्तन में शैंपू और पानी का घोल तैयार करके साफ कपड़े से पूरे गाड़ी पर मारें। उसके बाद एक बार फिर गाड़ी को साफ पानी से पूरी तरह से धूल लें। इसी बीच याद रखें टायरों के पीछे फेंडर में सबसे अधिक गंदगी जमी रहती है वहां तब तक पानी से साफ करें जबतक वहां की सारी मिट्टी हट नहीं जाती। इसके अलावा आप वहां साफ कपड़ें का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

काम की बात

कार धोने के लिए हमेशा साफ पानी का इस्तेमाल करें। उसी गंदे पानी का उपयोग करने से जो आप पहले ही कार को साफ करने के लिए उपयोग कर चुके हैं, वांछित परिणाम नहीं देगा और कार के पेंटवर्क को नुकसान पहुंचा सकता है।