Car DRL: जानें क्यों हर समय जलती रहती है कार की हेड लाइट
BS6 नॉर्म्स के अंतर्गत प्रदूषण रोकने के लिए तो कई सारे उपाय किए ही गए हैं साथ ही साथ कार को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 01 Sep 2020 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 1 अप्रैल 2020 से भारत में नए BS6 नॉर्म्स लागू हो गए हैं। ऐसे में अब देश भर में सिर्फ bs6 इंजन वाली कारों का ही प्रोडक्शन किया जाएगा। BS6 नॉर्म्स में कई तरह के बदलाव हुए हैं जो पुराने वाहनों की तुलना में काफी अलग और नए है। BS6 नॉर्म्स किसी भी कार को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
दरअसल BS6 नॉर्म्स के अंतर्गत प्रदूषण रोकने के लिए तो कई सारे उपाय किए ही गए हैं साथ ही साथ कार को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भी इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।DRL: डीआरएल यानी डेटाइम रनिंग लाइट, ये लाइट हर वक्त जलती रहती है। आपने देखा होगा कि कार की हेडलाइट के ठीक ऊपर एक पतली पट्टी वाली सफेद लाइट होती है जो कार स्टार्ट होते ही जल जाती है और जब तक कार का इंजन बंद नहीं होता तब तक यह जलती रहती है यहां तक की जब कार ऑन होती है तब भी यह जलती रहती है। इस डेटाइम रनिंग लाइट का मकसद कार की विजिबिलिटी को बढ़ाना होता है। यह सड़क पर आपकी कार को कहीं ज्यादा विजिबल बनाती है। फॉग के अलावा अंधेरे में कई बार लोग गाड़ी की हेडलाइट जलाना भूल जाते हैं ऐसे में डीआरएल सड़क पर आपकी विजिबिलिटी बढ़ाती है और आपको सुरक्षित रखती है। डीआरएल की रोशनी काफी धीमी होती है और यह सिर्फ आपकी कार को विजिबल बनाती है और इससे आप सड़क को देख नहीं सकते हैं सिर्फ सामने से आती हुई कार की डीआरएल से यह पता चल जाता है कि कार आपकी तरफ आ रही है। जितनी भी नई कारें मार्केट में लॉन्च हो रही हैं उन सभी में डीआरएल जरूर दिया जा रहा है जो हेडलाइट के ठीक ऊपर लगी होती है।
सीट बेल्ट रिमाइंडर: आज से कुछ साल पहले तक सीट बेल्ट रिमाइंडर कारों में नहीं दिया जाता था। जैसे जैसे समय बीता कार कंपनियों ने सीट बेल्ट रिमाइंडर की अहमियत को समझा क्योंकि यह सीट बेल्ट ना लगाने पर अलार्म बजाता है जिससे आपको याद आ जाए कि सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। एक्सीडेंट के समय सीट बेल्ट आपको किसी भी आघात से बचाती है इसलिए सीट बेल्ट रिमाइंडर आपकी कार के लिए बेहद जरूरी है।
एयर बैग्स: एयर बैग्स कारों के लिए कोई पुराना कांसेप्ट नहीं है लेकिन अब चाहे कार छोटी हो या बड़ी सस्ती हो या महंगी हर कार में एयर बैग जरूर दिया जाता है। किसी कार में डुअल एयरबैग सेटअप मिलता है तो किसी कार में चार एयर बैग्स दिए जाते हैं जो कार के साइज पर डिपेंड करता है। एयर बाइक एक्सीडेंट के दौरान लगने वाले आधा तो उसे सुरक्षा करता है।
360 डिग्री पार्किंग कैमरा: कार को पार करते समय आपको सहूलियत देने के लिए कार में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा लगाया जाता है जो कार के चारों तरफ भी दिखाता है जिससे आप आसानी से अपनी कार को बाहर कर सकते हैं वह भी बिना दूसरी कार्ड से टकराए हुए।