गाड़ियों में लगवाएं ये गैजेट्स, ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर करेंगे आपकी हिफाजत
गाड़ी को सुरक्षित ढंग से चलाना प्रत्येक वाहन की जिम्मेदारी है। हालांकि कई बार हमारी थोड़ी से लापरवाही खुद पर भारी पड़ जाती है। इसलिए अपनी कारों के अंदर अति- आवश्यक गैजेट्स रखना बेहद जरूरी होता है जिसकी चर्चा हम नीचे करने जा रहे हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 01:19 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आपको बता दे कार में कई सेफ्टी फीचर्स जरूरी होते हैं जो काफी अहम भूमिका निभाता है क्योकि ये ड्राइविग को काफी सुरक्षित बनाते हैं। अगर आपको कार में नींद आती है तो आप अपनी कार में ये कई बेहतरीन फीचर्स लगवा सकते हैं जिसके कारण आपको ये तुरंत अलर्ट कर देगा और आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मार्केट में अब कुछ ऐसे गैजेट्स भी आ गए हैं जो खास तौर पर ड्राइवर के लिए तैयार किए जाते हैं। जिसे ड्राइविंग को सुरक्षित बनाया जा सके।
स्लीप अलार्म
आपने कार में ब्लूटूथ तो देखा ही होगा, जिसे कान में लगाया जाता है। ठीक इसी तरह से स्लीप अलार्म काम करता है । इस डिवाइस को ड्राइवर कान में लगा लेते हैं और अगर रास्ते में नींद आने लगती है तो ये गैजेट खास तरीके से अलार्म बजाने लगता है जिससे ड्राइवर की नींद खुल जाए और वो किसी हादसे से बच जाए।
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम
बहुत सी प्रीमियम कारों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑफर किया जाता है, अगर आपकी कार में ये फीचर्स नहीं है तो आप इसे बाहर से भी परचेज कर सकते हैं। ये सेंसर डिवाइस है जो कार को चारों टायर की रियल टाइम कंडीशन बताता है।टायर का प्रेशर कैसे कम होता है या फिर बढ़ता है तो ये डिवाइस तुरंत एक्टिव हो जाता है और इसमें अलार्म बजने लगता है। इसके बाद आप अपनी कार को रोक कर ठीक करवा सकते हैं।नाइट विजन ग्लास
नाइट विजन ग्लास के बारें में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप रात के समय भी आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं। ये डिवाइस ग्लास सामने से आ रहे वाहनों की हेडलाइट की चमक को कम कर देता है। इससे आप बिना ध्यान भटके अपनी ड्राइविंग आराम से कर सकते हैं।