Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Car Launch: इन गाड़ियों ने 2022 को बनाया खास, लिस्ट में शामिल हैं ये टॉप टेन कारें

2022 समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल हमने कई बड़ी गाड़ियों की लॉन्चिंग देखी जो कीमत से लेकर इंजन तक हर क्षेत्र में दमदार हैं। आज हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुई टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 06:22 PM (IST)
Hero Image
Car Launch: इन गाड़ियों ने 2022 को बनाया खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2022 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। नवंबर के महीने में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल भी हुई है। इस साल मारुति से लेकर महिंद्रा ने अपनी कई धांसू गाड़ियों को लॉन्च किया है। हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुई टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Mahindra XUV300 Turbo Sport

भारतीय बाजार में महिंद्रा ने अक्टूबर 2022 में अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV का अधिक शक्तिशाली वेरिएंट लॉन्च किया है। इसका नया मॉडल 1.2L T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है। जो 130 bhp की टॉप पावर और 230Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5 सेकंड में पकड़ सकती है। कंपनी इसके माइलेज को लेकर 18.2 किमी/लीटर का दावा करती है। इसकी कीमत 10.35 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder

ये इस साल लॉन्च होने वाली सबसे बड़ी एसयूवी में से एक हैं। आपको बता दें, दोनों मॉडल एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। दोनों पावरट्रेन, फीचर्स और डिजाइन में समान ही हैं। SUVs 103bhp, 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल पावरट्रेन और तीन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और एक e-CVT है। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये तक है और Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत 10.48 लाख रुपये से 18.99 रुपये है।

HYUNDAI VENUE N LINE

कंपनी ने इस कार को सितंबर 2022 में लॉन्च किया है। ये फेसलिफ्ट वेन्यू पर बेस्ड है और दो ट्रिम्स एन6 और एन8 में आती है। जिसकी कीमत 12.16 लाख रुपये से 13.15 रुपये है। वेन्यू एन लाइन को पावर देने के लिए 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120bhp और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या वैकल्पिक 6-स्पीड iMT के साथ जोड़ा गया है।

MAHINDRA SCORPIO N/SCORPIO CLASSIC

महिंद्रा ने अगस्त में नए स्कॉर्पियो एन और अपडेट स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों की घोषणा की है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये है। S और S11 वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये है। नई स्कॉर्पियो क्लासिक अपडेट 132बीएचपी/300एनएम, 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन से पावर लेती है। Mahindra Scorpio N में 2.0L पेट्रोल या 2.2L डीजल इंजन हो सकता है।

NEW HYUNDAI TUCSON

भारतीय बाजार में कंपनी ने नई जनरेशन की हुंडई टक्सन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 27.70 लाख रुपये से 34.54 लाख रुपये है। इसमें  2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) है। इंजन की बात करें तो इसमें 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल मोटर शामिल है। जो 192Nm के साथ 156bhp और 416Nm के साथ 186bhp की पावर जनरेट करता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

NEW MARUTI BREZZA 

दूसरी जनरेशन की मारुति ब्रेजा जून 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। ये काफी बेहतर डिजाइन और इंटिरियर के साथ आती है। नई ब्रेजा  में 1.5 लीटर के15सी पेट्रोल इंजन है, जो 19.80 किमी/लीटर (एमटी) और 201.5 किमी/लीटर (एटी) का माइलेज देता है। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट 103बीएचपी और 137एनएम का है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलता है। पुराने मॉडल की तुलना में ये 45mm लंबी है।

Toyota Glanza E-CNG

टोयोटा ने अपनी नई सीएनजी ग्लैंजा को लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को S और G ऑप्शन में लाया गया है। इसके साथ ही इसे ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा इंडिया ने Glanza E-CNG के पावरट्रेन में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है। ये  88.5bhp की पावर जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो ये E-CNG G वेरिएंट की कीमत 8.43 लाख रुपये है और E-CNG S के लिए 9.46 लाख रुपये देने होंगे।

Toyota Flex Fuel

इसमें ऐसा इंजन है, जिसमें पेट्रोल और  इथेनॉल (Ethanol)/मेथेनॉल के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार के फ्यूल को फ्लेक्स या फ्लेक्सिबल फ्यूल कहते हैं। इंजन को दो या दो से अधिक फ्यूल पर चलने में सक्षम बनाने के लिए पेट्रोल इंजन में कुछ बदलाव करना पड़ता है।

इंजन 100 फीसदी पेट्रोल और 100 फीसदी एथेनॉल पर चलने में सक्षम होता है। इसमें 1.8-लीटर इथेनॉल रेडी पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन है। यह फ्लेक्स इंजन 75.3 kW की पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार 1.3 kWh हाइब्रिड बैटरी पैक से लैस है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 53.7 kW का आउटपुट और 162.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

2022 Maruti Baleno

मारुति सुजुकी ने 23 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड 2022 Maruti SuzuKi Baleno को लॉन्च किया है। जिसकी शुरूआती कीमत 6.35 लाख रुपये है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल दिया गया है जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो  इसके इंजन को 5 स्पीड के मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Maruti Alto K 10

भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं, कई सालों से राज करते आ रहे हैं। कंपनी ने हाल के दिनो में (Alto K10) को लॉन्च किया है। इसे मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती  कीमत 3.99 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट vxi+ के लिए यह 5.83 लाख रुपये है। इसमें 1.0 लीटर वाला K-सीरीज K10C पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66.62 PS की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें-

ओवर रेस तो नहीं है आपकी बाइक का इंजन, कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान

Suzuki Burgman Street EXl की कीमत में खरीदें ये धांसू बाइक्स, फीचर्स से लेकर इंजन दमदार