Move to Jagran APP

Toyota से Tata तक, बेहतरीन फीचर्स और इंजन के साथ आने वाली हैं ये दमदार कारें

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen e-C3 को लॉन्च करने की पुरी तैयारी में है। आप इस कार को मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसे दो वेरिएंट- लाइव और फी में उपलब्ध कराया जाएगा।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Feb 2023 02:30 PM (IST)
Hero Image
TOYOTA से लेकर TATA की दमदार कारें जल्द देगी दस्तक
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आने वाले दिन लॉन्चिंग के मामले में काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आपको बता दें बाजार में आने वाले दिनों में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। इसमें शामिल अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, सिट्रोएन ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक, होंडा सिटी फेसलिफ्ट और अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी की बुकिंग देश में पहले ही शुरू हो चुकी है। नई जनरेशन की Hyundai Verna और Brezza CNG भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है।

TOYOTA INNOVA CRYSTA DIESEL

जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा क्रिस्टा डीजल को 2.4L डीजल इंजन के साथ लेकर आने की तैयारी कर रही है। मॉडल लाइनअप को चार ग्रेड- जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया जाएगा। एमपीवी में नए डिजाइन की ग्रिल, थोड़ा अपडेटेड बंपर और फ्रंट एंड पर क्रोम के साथ लैंप असेंबली भी होगी। फीचर्स के तौर पर इसमें एक टीएफटी एमआईडी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो कलर ऑप्शन , 8-तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सीट बैक टेबल, 7 एयरबैग मिलता है।

CITROEN E-C3

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Citroen e-C3 को लॉन्च करने की पुरी तैयारी में है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में इस कार को बुक करा सकते हैं। इसे दो वेरिएंट- लाइव और फी में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 29.2kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर है। सेटअप 57PS की अधिकतम पावर और 143Nm का टार्क जनरेट करता है।

Citroen का दावा है कि ई-हैचबैक को एक बार चार्ज करने पर 320km की रेंज प्रदान करती है। यह  6.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 107 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त करती है। e-C3 स्टैंडर्ड होम चार्जर और DC फास्ट चार्जर दोनों को सपोर्ट करता है। इलेक्ट्रिक कार की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई  3,981mm, 1,733mm और 1604mm है।

HONDA CITY FACELIFT

कंपनी इस कार को मार्च के पहले हफ्ते मे  लॉन्च कर सकती है। सेडान को समान 121bhp, 1.5L पेट्रोल और 126bhp, 1.5L एटकिंसन साइकिल पावरट्रेन के साथ लेकर आया जाएगा। डीजल इंजन  का ऑप्शन इसमें नहीं होगा। हाइब्रिड सेटअप वर्तमान में केवल टॉप-एंड वेरिएंट में आता है। इसलिए कंपनी पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नया एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश करेगी।

NEW-GEN HYUNDAI VERNA

वाहन निर्माता कंपनी इस कार को 21 मार्च 2023 को लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। नई Verna चार ट्रिम्स - EX, S, SX और SX (O) और दो इंजन ऑप्शन 5L, 4-सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल में आएगी। एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के रूप में बड़ा सेफ्टी अपडेट इस कार नें करा जाएगा।

UPDATED TATA HARRIER और SAFARI

वाहन निर्माता कंपनी ने अपडेटेड Tata Harrier और Safari SUVs के लिए बुकिंग खोल दी है।  2023 Harrier और Safari को ADAS तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट और लेन चेंज अलर्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

दोनों एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, नया 10.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इंफो यूनिट को 6 भाषा में वॉयस कमांड के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल सकती है। 2023 Tata Harrier और Safari को पॉवर देने के लिए 170bhp, 2.0L टर्बो डीजल इंजन होगा जो BS6 II उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करेगा। इसके कारण कार की कीमत 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें-

Mahindra Thar से लेकर Hyundai Creta तक,15 लाख से कम कीमत में आती हैं ये दमदार SUVs

2023-24 होगा RoyalEnfield के लिए खास, कंपनी लेकर आने वाली है 5 नई धांसू मोटरसाइकिलें