Move to Jagran APP

Car Sales Report Jan 2022: जनवरी में खूब बिकीं किआ सेल्टोस की गाड़ियां, हुंडई क्रेटा को पछाड़ा

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दोनों दक्षिण कोरियाई एसयूवी का दबदबा रहा है जो कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं। जहां नई क्रेटा भारत में लॉन्च होने के बाद से प्रमुख रूप से बिक्री चार्ट में अग्रणी रही है वहीं कई बार सेल्टोस भी बढ़त लेने में कामयाब रही है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 13 Feb 2022 08:55 AM (IST)
Hero Image
Car Sales Report Jan 2022: जनवरी में खूब बिक्रीं किआ सेल्टोस की गाड़ियां, हुंडई क्रेटा को पछाड़ा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ सेल्टोस को भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च होते ही इस कार ने देश में पहले से मौजूद सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को पीछे कर दिया था। वहीं क्रेटा ने भी अपना दबदबा कायम रखने के लिए 2020 में क्रेटा सेकेंड जेनरेशन लॉन्च किया। जिसके बाद क्रेटा के सिर पर फिर से बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का ताज चढ़ गया था। दोनों गाड़ियां टक्कर में एक दूसरे के काफी करीब हैं। सियाम के रिपोर्ट अनुसार सेल्स आंकड़ों की माने तो एक बार फिर किआ सेल्टोस ने हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया है।

जानिए सेल्स के आंकड़े

सियाम के रिपोर्ट अनुसार पिछले महीने जनवरी 2022 में किआ ने अपनी सेल्टोस की 11,483 यूनिट्स की बिक्री में सफल रही, तो वहीं हुंडई क्रेटा ने 9,869 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं। इसका मतलब ये है कि किआ ने हुंडई क्रेटा से सेल्टोस की 1,614 यूनिट्स गाड़ियों की अधिक बिक्री की। यह अक जीता जागता उदाहरण है कि सेल्टोस की पकड़ जमीन पर अभी भी मजबूत है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दोनों दक्षिण कोरियाई एसयूवी का दबदबा रहा है, जो कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं। जहां नई क्रेटा भारत में लॉन्च होने के बाद से प्रमुख रूप से बिक्री चार्ट में अग्रणी रही है, वहीं कई बार सेल्टोस भी बढ़त लेने में कामयाब रही है, उदाहरण के लिए पिछले महीने सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) द्वारा जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, किआ सेल्टोस ने भारत में हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया है।

किआ सेल्टोस को पिछले साल एक अपडेट मिला था, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स और एक नया ब्रांड लोगो जोड़ा गया था। इसे तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली पेट्रोल एस्पिरेटेड इंजन, एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन, और एक 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। ये सभी पावरप्लांट मैन्युअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बीच एक विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। दिलचस्प बात यह है कि Hyundai Creta के पास भी वही पावरट्रेन विकल्प हैं।