जून में इन कार ब्रांड्स का रहा भारतीय बाजार पर कब्जा, धड़ल्ले से बिकी गाड़ियां
इस समय इंडियन मार्केट में गिनती के कुछ ही ब्रांड्स हैं जिनका मार्केट शेयर काफी अधिक है। मार्केट शेयर में बढ़ोतरी का कारण कम कीमत मेंटेनेंस में आने वाली किफायती कारें है। हमेशा की तरह जून में भी मारुति सेल्स के नाम पर नंबर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। आइये जानते हैं देश में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कार ब्रांड्स के बारे में। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 03 Jul 2023 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी देश की सबसे पसंदीदा ब्रांड की गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप गाड़ियों के ब्रांड्स के बारे में जिनके प्रोडक्ट को पिछले महीने यानी जून 2023 में खूब खरीदा गया है।
MARUTI SUZUKI SALES
मारुति सुजुकी ने जून 2023 में घरेलू और निर्यात सहित कुल 1,59,418 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,55,857 इकाई थी। कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। घरेलू बाजार में, MSIL ने जून 2022 में 1,22,685 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,33,027 इकाइयों की बिक्री के साथ 8.43 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, इसने महीने-दर-महीने बिक्री में 7.43% की गिरावट दर्ज की है।