Car sales Report March 2023: एक्सपोर्ट में Hyundai का रहा बेहतरीन प्रदर्शन, मार्च में बिकीं इतनी गाड़ियां
Car sales report March 2023 मार्च 2022 में 55287 इकाइयों की तुलना में हुंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को पिछले महीने 61500 इकाइयों की थोक बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं निर्यात में 18 फीसद इजाफा देखने को मिला। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 01 Apr 2023 02:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई इस समय इंडियन मार्केट में अपनी मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसका उदाहरण और हालिया लॉन्च हुई वरना और औरा से ले सकती हैं। कंपनी को सेल्स में अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। यही वजह है कि हुंडई ने थोक बिक्री में 11 फीसद, घरेलू बाजार में 13 फीसद और निर्यात में 18 फीसद की इजाफा दर्ज की है।
Hyundai थोक बिक्री
मार्च 2022 में 55,287 इकाइयों की तुलना में हुंडई मोटर इंडिया ने शनिवार को पिछले महीने 61,500 इकाइयों की थोक बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।हुंडई घरेलू बिक्री
मार्च 2023 में घरेलू डिस्पैच एक साल पहले के 44,600 यूनिट्स की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 50,600 यूनिट्स हो गई।एक्सपोर्ट मामलों में हुंडई का बेहतरीन प्रदर्शन
एक साल पहले इसी अवधि में 10,687 वाहनों से निर्यात बढ़कर 10,900 इकाई हो गया है।पिछले वित्तीय वर्ष में कुल बिक्री 2021-22 में 6,10,760 इकाइयों से 18 प्रतिशत बढ़कर 7,20,565 इकाई हो गई है।
पिछले महीने घरेलू डिस्पैच 2021-22 में 4,81,500 यूनिट से बढ़कर 5,67,546 यूनिट हो गई। वहीं इस फाइनेंसियल ईयर हुंडई की 1,53, 019 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया गया है, जो सालाना आधार पर 18 फीसद बढ़कर1,53, 019 वाहन हो गया।