Move to Jagran APP

Car sales Report March 2023: धड़ल्ले से बिक रही Toyota की कारें, 9 प्रतिशत वृद्धि

2022-23 के फाइनेंसियल ईयर में वाहन निर्माता ने 2021-22 की तुलना में 41 फीसद की भारी बढ़ोतरी दर्ज की। साल 2021-22 में टोयोटा ने 123770 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी वहीं ये आंकड़ा 2022-23 में बढ़कर 174015 यूनिट पहुंच जाता है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 01 Apr 2023 01:56 PM (IST)
Hero Image
होलसेल बिक्री में टोयोटा ने मार्च में की अच्छी बिक्री
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा की गाड़ियों को इंडियन मार्केट में काफी प्यार मिल रहा है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार इनोवा कुछ समय पहले हाइक्रॉस के नाम से एडवांस फीचर्स के लॉन्च हुई थी। जिसका असर मार्च में बिकने वाली टोयोटा की गाड़ियों पर पड़ा। मार्च में कंपनी ने 18,670 यूनिट कारों की बिक्री की, जो 9 फीसद सालाना वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा, कंपनी ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में 17,131 यूनिट्स की बिक्री की थी।

होलसेल बिक्री में हुई तगड़ी बढ़ोतरी

2022-23 के फाइनेंसियल ईयर में वाहन निर्माता ने 2021-22 की तुलना में 41 फीसद की भारी बढ़ोतरी दर्ज की। साल 2021-22 में टोयोटा ने 1,23,770 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी, वहीं ये आंकड़ा 2022-23 में बढ़कर 1,74,015 यूनिट पहुंच जाता है।

Toyota की भारत में बिकती हैं 9 गाड़ियां

भारत में टोयोटा की कुल 9 गाड़ियां बिकती हैं, जिसमें Toyota Glanza, Toyota urban cruiser Hyryder, Toyota innova Hycross, Toyota Innova Crysta, Toyota hillux,Toyota Fortuner, Toyota Legender, Toyota Camry और Toyota Vellfire कार शामिल है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस प्राइस और फीचर्स

Hyucross के इंटीरियर में फीचर्स के तौर पर 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, आगे पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट और नौ-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है। इसमें 7 से 8 सीट वाली कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन भी मिलता है।

वेरिएंट के अनुसार कीमत

Innova Hycross Petrol G 7S - 18.30 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol G 8S- 18.35 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol GX 7S-19.15 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol GX 8S - 19.20 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid VX 7S- 24.01 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid VX 8S- Rs 24.06 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid ZX 7S- 28.33 लाख रुपये है।

Innova Hycross Petrol-hybrid ZX(O) 7S- 28.97 लाख रुपये है।

नोट: इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों में राज्य अनुसार भिन्नता पाई जा सकती है। सही कीमत के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।