ASC के बजाए लोकल सर्विसिंग सेंटर से करा रहे हैं कार की मरम्मत, तो ध्यान रखें इन बातों का वरना हो जाएंगे परेशान
अगर आप चाहते हैं आपकी कार सालों- सालों चमकती रहें तो कार की सर्विसिग टाइम पर कराते रहें। लेकिन सर्विसिंग के दौरान कुछ ऐसी बारीक बातें होती है जिनका ध्यान आपको रखना चहिए। चलिए आपको उन बातों के बारें में बताते हैं जिनका ख्याल आपको सर्विस के दौरान रखना है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 05:53 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार की सर्विसिंग इतनी ही जरूरी है जितनी आपकी बॉडी को रेगुलर चेकअप की ताकि जो भी कमी हो उसे हम समय रहते ही पूरा कर ले। अगर आप अपनी कार की सर्विसिंग समय रहते कराते हैं तो आपकी कार सुरक्षित और नई जैसी रहेगी। हालांकि बड़ी संख्या में कई लोगों को देखा गया है वह अपनी कार की सर्विसिंग ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर में जाने की जगह पास के लोकल मैकेनिक के वह करने लगते हैं। लेकिन अगर आप वहां सर्विस करवा ही रहें हैं तो आपको इन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
इंजन ऑयल
कार की सर्विसिंग के दौरान एक बार इंजन ऑयल जरूर चेक करें । कई बार लोकल मैकेनिक पैसों को बचाने के चक्कर में कार के इंजन ऑयल को नहीं बदलते है। इसके कारण इंजन को काफी नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही इसमें क्वालिटी पर भी ध्यान रखें पुराने इंजन ऑयल को डालने से कार की परफॉर्मेंस तो खराब होती है इसके साथ ही आपको बड़ा नुकसान भी होगीा।
कूलेंट
एएससी में सर्विस करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि वो बिना आपके कुछ कहे काफी बढ़िया तरीके से सर्विसिंग करके देते हैं। लेकिन जब आप लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग कराते हैं तो आपको इन सब चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए कूलेंट सर्विस के दौरान टॉप अप किया गया है कि नहीं इस बात का ख्याल रखें ।एयर फिल्टर
जब भी आपकी कार की सर्विसिंग कराने जाए तो एक बार एयर फिल्टर जरुर देखें । एयर फिल्टर कटा नहीं है तो उसे प्रेशर से हवा डलवा कर साफ करवा ले। अगर एयर फिल्टर खराब हो गया है तो उसे समय रहते ही बदला ले, नहीं तो लोकल मैकेनिक पुराने को ही साफ करके वापस से नहीं लगा देगे।