Car With Air Purifier : बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए खरीदें इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली गाड़ी, जानें कीमत
सर्दी आने के साथ -साथ प्रदूषण का लेवल हाई होने लगता है। आज हम आपके लिए इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है जिसे पढ़कर आप आपके परिवार को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए गाड़ी खरीद सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 06:21 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। दिन पर दिन प्रदूषण में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ये लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परेशानी और चिंता की बात में से एक है। हर साल तेजी से प्रदूषण बढ़ते ही जा रहा है । हालांकि , इसके कारण सरकार और डॉक्टर घर में रहने की सलाह देते है लेकिन हम अपने काम को रोक नहीं सकते और कुछ ना कुछ काम से बाहर जाना पड़ता ही है , लेकिन क्या आपको पता है , बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां है जो कार में इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर की पेशकश करती है । आज हम आपके लिए इन गाड़ीयों की लिस्ट लेकर आए है।
Nissan Magnite (XV Premium + Tech Pack)
निसान की गाड़ी लोगों के दिलो पर काफी दिनो से राज कर रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली निसान मैग्नाइट XV प्रीमियम + टेक पैक को खरीद सकते है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं इसके टैक पैक की कीमत लगभग 30,000 रुपये अधिक है।
Renault Kiger
मैग्नेट की तरह, रेनॉल्ट किगर में भी एयर प्यूरीफायर के साथ एक एक्सेसरी पैक के एक हिस्से के रूप में कंपनी ने इसे ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इसे स्मार्ट प्लस पैकेज Kiger के RXZ ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।Hyundai i20
भारतीय बाजार में हुंडई आई 20 इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आती है। वहीं प्रीमियम हैचबैक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। दूसरे प्रीमियम कारों की तरह , एयर प्यूरीफायर को रेंज-टॉपिंग एस्टा (ओ) ट्रिम के साथ पेश किया गया है। जिसकी कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ें -