Cars Under 8 Lakh: आठ लाख रुपये से कम में आने वाली शानदार गाड़ियों की लिस्ट, जानें इनमें क्या कुछ खास
आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय बाजार में मौजूद 8 लाख रुपये से कम में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की बलेनो को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है। इसमें 1.2 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 03 Dec 2023 06:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। हर कोई अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहता है। अगर आप पहली बार अपने लिए कार खरीद रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से भारतीय बाजार में मौजूद 8 लाख रुपये से कम में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है और इसका इंजन कितना दमदार है।
maruti suzuki fronx
maruti suzuki fronx में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 89bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि इसमें अन्य 1.0 लीटर ,तीन सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 99bhp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके गियरबॉक्स ऑप्शन में पांच-स्पीड मैनुअल, एक एएमटी और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है। इस कार की कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होकर 13.14 लाख रुपये के बीच है।
Maruti Suzuki Baleno
मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की बलेनो को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है। इसमें 1.2 लीटर , चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 88bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एक एएमटी गियरबॉक्स भी मिलता है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है।Kia Sonet
किआ की भारतीय बाजार में सबसे अधिक सोनेट सेल होती है। इस कार में आपको कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलता है। जिसमें एक 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। एक 1.2 लीटर का इंजन मिलता है और एक में 1.5 लीटर का डीजल यूनिट मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है, इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के लिए 5 स्पीड मैनुअल के साथ आती है। इसके डीजल यूनिट को 6 स्पीड iMT या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra XUV300
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन सहित तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 1.2 लीटर टर्बो -पेट्रोल यूनिट, 1.5 लीटर डीजल इंजन और एक TGDI 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। ये सभी इंजन 6 स्पीड मैनुअल से जुड़े हैं, जबकि डीजल इंजन और टर्बो पेट्रोल में 6 स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।