Move to Jagran APP

ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस भारतीय बाजार मौजूद ये दमदार 5 कारें,जानें इनकी कीमत और फीचर्स

अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले परिवार की सेफ्टी ही देखेंगे। आज हम आपके लिए ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस 5 सस्ती गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आपको अपने लिए कार लेने में काफी आसानी होगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 24 Nov 2022 10:38 AM (IST)
Hero Image
ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस भारतीय बाजार मौजूद ये दमदार 5 कारें
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए कि कार में ADAS होता क्या है?  इसका पूरा नाम एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम है, जो एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी में से एक है। इस टेक्नोलॉजी में एक कार के भीतर कई तरह के सॉफ्टवेयर सिस्टम होते हैं, जो ऑटोमेटिक रूप से कैमरे, रडार और अन्य सेंसर के साथ ही काम करते हैं। वहीं इसके कारण सड़क हादसे कुछ हद तक कम हो सकते हैं।

भारत में हर साल कितने लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण होती है। इसी को मद्देनजर देखते हुए कार में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक नई कार खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले कार की सेफ्टी फीचर्स को ही देखेंगें। आज हम आपके लिए ADAS सेफ्टी से लैस गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

MG Astor

ये कार हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है। ये केवल 2 ADAS के साथ आने वाली अपनी कैटेगरी में पहली कार है। इसमें सुविधा के रूप में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट कोलेजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दी जाती है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10.32 लाख रुपये शोरूम से शुरू होती है।

MG Gloster

एमजी की कार लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसमें ADAS का फीचर मिलता है। सुविधा के रूप में इस कार में ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, फॉरवर्ड कोलेजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग दी गई है। इसके साथ ही इस कार में दो अलग-अलग ट्यूनिंग 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। कार की कीमत 32 लाख लाख रुपये है।

MG ZS EV

भारतीय बाजार में इस साल एमजी मोटर ने अपडेट ZS EV को लॉन्च किया था। इसमें कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जैसे ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट दिए गए है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 22.58 लाख रुपये है।

Mahindra XUV700

महिंद्रा लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसमें फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ड्राइवर उनींदापन अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि दिया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 13.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

Honda City e:HEV

भारतीय बाजार में इस साल कार ने कदम रखा है। हाइब्रिड होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी को पहली बार भारत में लेकर आई है। इसमें फीचर्स के तौर पर कोलेजन ब्रेकिंग सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट दिया गया है। ये दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसकी कीमत 19.89 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें-

अगर बदल लिया है शहर तो याद से घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) भी बदले, जानें इसका प्रोसेस